मुंबई में वर्ल्ड कप फाइनल पर सवाल
१८ फ़रवरी २०११मुंबई के प्रमुख अग्नि अधिकारी उदय टाटकड़े ने कहा, "हम मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) को चिट्ठी लिखेंगे कि स्टेडियम में अग्नि सुरक्षा मानकों को पूरा करना होगा. अगर वे मान जाते हैं तो हम दोबारा निरीक्षण करेंगे." टाटकड़े ने बताया कि क्रिकेट एसोसिएशन ने हाल ही में स्टेडियम को संजाया संवारा है लेकिन अग्नि सुरक्षा को लेकर बहुत परेशानियां हैं.
उधर एमसीए के सचिव लालचंद राजपूत ने कहा कि अग्नि शमन अधिकारी स्टेडियम की जांच करने आए थे और उन्होंने स्टेडियम में कुछ सुधारों का निर्देश दिया है. राजपूत ने कहा कि वे अधिकारियों के सुझावों पर काम कर रहे हैं लेकिन उन्हें अब तक किसी भी तरह की औपचारिक चिट्ठी नहीं मिली है. मुंबई के एक अग्नि शमन अधिकारी ने कहा कि अग्नि सुरक्षा के लिए स्टेडियम में पानी के पाइप, नो स्मोकिंग के नोटिस, अलार्म और आग बुझाने वाले यंत्र लगाने जरूरी है.
वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के टूर्नामेंट निदेशक और भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी ने कहा कि उन्हें इस मामले को लेकर कोई खबर नहीं है क्योंकि वे मुंबई में नहीं हैं. आईसीसी के प्रवक्ता ने भी कोई टिप्पणी देने से मना कर दिया है. पिछले साल दिसंबर में आईसीसी ने स्टेडियम की जांच की थी और कहा था कि यह मैचों के लिए ठीक नहीं है. लेकिन इस हफ्ते की शुरुआत में 13 मार्च से होने वाले तीन मैचों के लिए अनुमति मिल चुकी थी. जनवरी में कोलकाता के ईडेन गार्डन से भी भारत और इंग्लैंड के मैच को दूसरी जगह ले जाया गया क्योंकि आईसीसी के मुताबिक स्टेडियम तैयार नहीं था.
रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी
संपादनः ए कुमार