1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

माओवादी हमले में पांच जवानों की मौत

१८ मई २०११

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ के पांच जवानों की मौत. दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुंरग बिछाकर सीआरपीएफ की गाड़ी को उड़ा दिया. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की.

https://p.dw.com/p/11Ibe
तस्वीर: AP

बारूदी सुरंग का धमाका नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले दंतेवाड़ा जिले के केरलापाल और सुकमा के बीच हुआ. इलाके से सीआरपीएफ कमांडेंट का दस्ता गुजर रहा था. कमांडेंट अरविंद राय के पीछे सीआरपीएफ के जवानों की एक जीप थी. इसी जीप को नक्सलियों ने निशाना बनाया. गाड़ी में सवार पांच जवानों की मौके पर ही मौत हो गई. अरविंद राय बाल बाल बच गए.

सीआरपीएफ के अधिकारी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इलाके का दौरा करके लौट रहे थे. सुप्रीम कोर्ट नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात सुरक्षा बलों को स्कूलों के इमारते खाली करने का आदेश दे चुका है. इसके चलते सीआरपीएफ अपने लिए बंकर बनाने के नए ठिकाने ढूंढ रही है.

हमले के बाद घटनास्थल पर अतिरिक्त फोर्स भेजी गई है. नक्सलियों की धरपकड़ के लिए सघन तलाशी अभियान चल रहा है. छत्तीसगढ़ नक्सली हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें