माओवादियों का 48 घंटे का अल्टीमेटम
२७ सितम्बर २०१०माओवादियों ने 19 सितंबर को 7 पुलिसकर्मियों का रायपुर से 500 किलोमीटर दक्षिण में भोपालपटनम इलाके में अपहरण कर लिया था. इसके एक दिन बाद ही तीन पुलिसकर्मियों के शव बरामद किए गए. बाकी चार पुलिसवालों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. लेकिन रविवार को माओवादियों ने अल्टीमेटम दिया जिससे उनके जीवित होने का संकेत मिलता है.
छत्तीसगढ़ पुलिस के प्रमुख विश्व रंजन ने रविवार देर शाम कहा कि पुलिस को भोपालपटनम में हाथ से लिखा पर्चा मिला जिसमें कहा गया है कि अगर सरकार ने माओवादियों की मांगें पूरी नहीं कीं, तो अगले 48 घंटों में बाकी पुलिसकर्मियों को भी मार दिया जाएगा.
इस पत्र में मांग की गई है कि माओवादियों के खिलाफ सशस्त्र अभियान ग्रीन हंट बंद किया जाए और चार गांवों के कुछ लोगों को रिहा किया जाए. साथ ही पुलिस अत्याचारों को खत्म किया जाए और शांति वार्ता शुरू की जाए.
इस पत्र में किसी के हस्ताक्षर नहीं हैं. पुलिस जांच कर रही है कि यह किसने लिखा है. बीजापुर जिले के एसपी आरएन दास ने बताया कि लापता लोगों की तलाश तेजी से की जा रही है.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः ए कुमार