माइकल जैक्सन की याद में परफ्यूम
१४ जनवरी २०११जैक्सन महिलाओं और पुरुषों में समान रूप से लोकप्रिय हैं और यही बात परफ्यूम लांच करने की प्रेरणा बनी. यह परफ्यूम जैक्सन को भावभीनी श्रद्धांजलि होगी. माइकल जैक्सन की याद में यह परफ्यूम अमेरिका में 7 मार्च को लांच किया जाएगा.
परफ्यूम बनाने वाली कंपनी जूलियन रुआस पेरिस ने केवल 15 दिनों में इस परफ्यूम का फार्मूला तैयार कर लिया और केलिफोर्निया में जैक्सन के परिवार की साझेदारी में इसे लांच करने के लिए डील भी कर ली. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फ्रैंक रुआस ने कहा, "जो जैक्सन के साथ हमने इस परफ्यूम के लिए 50-50 प्रतिशत की साझेदारी की है, जिसके अनुसार परफ्यूम की कुल बिक्री, टेलीविजन अधिकार और विज्ञापन से होने वाली आय को दो बराबर भागों में बांटा जाएगा. साथ ही कमाई का कुछ हिस्सा उन संस्थाओं को भी दान किया जाएगा, जिन्हें जैक्सन अक्सर चंदा दिया करते थे."
परफ्यूम लांच करने के पीछे की कहानी बताते हुए रुआस बताते हैं, "लॉस वेगास के ट्रैड फेयर में मैं अपनी कंपनी के स्टॉल पर था. उस समय जैक्सन की फैमेली भी पास ही थी. तभी दो युवक मेरे पास आए और जैक्सन की फैमेली का ऑटोग्राफ लेने के लिए मुझसे मेरा पेन मांगने लगे. मैंने तुरंत उन्हें अपना पेन दिया और साथ ही जैनेट जैक्सन को देने के लिए अपने ब्रांड का परफ्यूम भी दिया. एक घंटे बाद जैक्सन के परिवार ने मुझे सैलून में मिलने का आमंत्रण दिया और जब मैं वहां पहुंचा तो उन्होंने मेरी कंपनी के उत्पादों में रूचि दिखाई और इस तरह माइकल जैक्सन की याद में परफ्यूम लांच करने का रास्ता खुला."
रिपोर्टः एजेंसिया/एस खान
संपादनः आभा एम