1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

महाविमान केस कचहरी के चक्कर में

२ दिसम्बर २०१०

दुनिया का सबसे बड़ा विमान इंजन फेल हो जाने की वजह से कोर्ट के चक्कर में फंस गया है. ऑस्ट्रेलियाई विमान सेवा क्वांटस ने एयरबस ए380 का इंजन बनाने वाली कंपनी रॉल्स रॉयस पर मुकदमा ठोंक दिया है.

https://p.dw.com/p/QNxH
तस्वीर: picture alliance/dpa

क्वांटस एयरलाइन ने बताया कि चार नवंबर को बीच हवा में एयरबस का इंजन फेल हो जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए उसने ऑस्ट्रेलिया के फेडरल कोर्ट में अपील की है. एयरलाइन का कहना है कि इससे उसे वित्तीय और व्यावसायिक नुकसान हुआ है. सिडनी जा रहे ए-380 विमान को सिंगापुर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. विमान में 466 यात्री सवार थे.

Qantas Flugzeug A 380 Notlandung in Singapur Triebwerk
तस्वीर: AP

एयरलाइन ने कहा, "इस कदम के बाद क्वांटस के पास ए-380 विमान की इमरजेंसी लैंडिग की वजह से हुए नुकसान को वसूल करने का हर विकल्प मौजूद होगा. अगर वित्तीय समझौता नहीं हो पाया तो कंपनी ने जो मुकदमा दायर किया है, उसकी मदद से वह रॉल्स रॉयस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकता है." क्वांटस का कहना है कि वह नहीं बता सकता कि उसे कितने का नुकसान हुआ है और इस बात की जांच अभी भी की जा रही है.

बीमा कंपनी यूबीएस का अनुमान है कि इससे कंपनी को कुल मिला कर छह करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी करीब 25 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ हो सकता है. हालांकि कुछ कंपनियां नुकसान इससे कम बता रही हैं.

No Flash Qantas Airbus A 380 Notlandung Singapur
तस्वीर: AP

क्वांटस अभी तक पूरी क्षति का अनुमान नहीं लगा पाया है क्योंकि वह इस बात को सुनिश्चित नहीं कर पा रहा है कि रॉल्स रॉयस कब तक तकनीकी खामी को दूर कर लेगा और एयरबस कब सर्विस के बाद विमान लौटाएगा.

इस बीच, ऑस्ट्रेलिया में ट्रांसपोर्ट सुरक्षा ब्यूरो ने उन एयरलाइंस को चेतावनी दी है, जो ट्रेंट 900 इंजन का इस्तेमाल कर रहे हैं. इनमें क्वांटस के अलावा सिंगापुर एयरलाइंस और लुफ्थांसा भी शामिल हैं.

क्वांटस ने तीन हफ्तों तक एयरबस ए-380 को सेवा में नहीं रखा था और इस दौरान उनकी सुरक्षा जांच की गई. जांच के कुछ ही दिनों बाद यह हादसा हो गया. क्वांटस छह में से सिर्फ सिर्फ दो विमानों को ही फिलहाल उड़ा रहा है.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी