1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

महाभियोग मसले पर कांग्रेस सांसद पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

अपूर्वा अग्रवाल
७ मई २०१८

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने रद्द कर दिया था. जिसके बाद अब कांग्रेस के दो सांसद ये मामला सुप्रीम कोर्ट लेकर गए हैं.

https://p.dw.com/p/2xGzg
Indien Oberstes Gericht Supreme Court
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/T. Topgyal

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश के खिलाफ महाभियोग का मसला अब भी थमा नहीं है. इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सांसदों ने जस्टिस चेलामेश्वर से इस मामले को लिस्ट करने का आग्रह किया. जिस पर जस्टिस चेलामेश्वर ने कहा कि सीजेआई के पास रोस्टर तैयार करने के अधिकार है और ये मामला उनके सामने मेंशन किया जाना चाहिए. इस पर वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि महाभियोग प्रस्ताव सीजेआई के खिलाफ है इसलिए न्यायालय के वरिष्ठ वकील याचिका की लिस्टिंग से जुड़े आदेश दे सकते हैं.

ये भी पढ़िए : क्या है किसी जज के खिलाफ महाभियोग का मतलब?

हालांकि इस याचिका पर कोर्ट ने अब तक कोई निर्देश नहीं दिया है लेकिन कांग्रेस नेताओं को मंगलवार आने के लिए कहा है.

समाचार चैनल एनडीटीवी के मुताबिक, ये याचिका पंजाब से सांसद प्रताप सिंह बाजवा और गुजरात से सांसद अमी हर्षाड्रे याग्निक ने दाखिल की है. पिछले महीने, 24 अप्रैल को उपराष्ट्रपति ने महाभियोग नोटिस को रद्द कर दिया था. इस नोटिस में विपक्ष के 71 सांसदों ने अपने दस्तखत किए थे. दस्तखत करने वालों में से सात पिछले महीने रिटायर हो गए थे. महाभियोग में सीजेआई के खिलाफ दुर्व्यवहार और अक्षमता की बात कही गई थी, जिसे उपराष्ट्रपति ने महाभियोग प्रस्ताव स्वीकार करने के लिए अपर्याप्त माना था.

इसी साल जनवरी में सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार चार वरिष्ठ न्यायाधीशों ने एक प्रेस कांन्फ्रेंस कर सुप्रीम कोर्ट और मुख्य न्यायाधीश के कामकाज से जुड़े तरीकों पर सवाल उठाए थे.