मंथन 65 में खास
५ दिसम्बर २०१३सरकारी आंकड़े कहते हैं कि मलेरिया से मरने वालों की संख्या करीब 1,000 है, लेकिन विज्ञान की सबसे प्रतिष्ठित और विश्वसनीय पत्रिकाकाओं में से एक 'द लैंसेंट' में छपी रिपोर्ट के अनुसार यह संख्या 40 गुना ज्यादा है. यानि करीब 40,000 लोग भारत में हर साल मलेरिया से मर रहे हैं.
पत्रिका का कहना है कि सरकारी आंकड़े सिर्फ वे मामले दिखाते हैं जो अस्पताल तक पहुंच पाते हैं और जिनकी मेडिकल जांच होती है. जबकि ज्यादातर गांव कस्बों और छोटी जगहों के मामले तो दर्ज ही नहीं हो पाते हैं. फिलहाल इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की एक टीम इस संख्या पर रिसर्च कर रही है. इसके परिणाम इस साल के अंत तक हमारे सामने होंगे. मलेरिया से कैसे बचें और वैज्ञानिक इसके लिए किस तरह का टीका विकसित कर रहे हैं, बताएंगे आपको मंथन के इस अंक में.
खूबसूरत द्वीपों का सफर
जर्मनी के उत्तरी हिस्से में कई छोटे छोटे द्वीप हैं. इनमें से एक है हेल्गोलैंड. द्वीप का आकार दो वर्ग किलोमीटर से भी कम है और आबादी मुश्किल से 1,500. दरअसल हेल्गोलैंड उत्तरी सागर का एक चट्टानी द्वीप है जो जर्मनी की मुख्य भूमि से 40 किलोमीटर दूर है. पर्यटकों और समुद्री आबो हवा का मजा लेने वालों में यह अत्यंत लोकप्रिय है. इस छोटे से द्वीप पर एक नया प्रोजेक्ट शुरू हुआ है, पवन चक्कियों की मदद से. इस प्रोजेक्ट के बारे में और जानकारी इस बार मंथन में.
जर्मनी के इस द्वीप से ले चलेंगे आपको अटलांटिक महासागर के एक अनोखे द्वीप पर. ज्वालामुखी को लावा, आग और तबाही से जोड़कर देखा जाता है. लेकिन यही ज्वालामुखी किसी जगह की खूबसूरती भी निखार सकता है. कोई डेढ़ करोड़ साल पहले लांसारोटी द्वीप पर उठे ज्वालामुखी ने इसे एक अनोखी शक्ल दे दी है. यहां रहने वालों का कहना है कि लांसारोटी जैसे नजारे अगर और कहीं देखे जा सकते हैं तो वह है केवल चांद पर. मंथन में कराएंगे आपको इस खूबसूरत आईलैंड की सैर.
साथ ही बताएंगे कि कैसे मछलियों को शाकाहारी बनाया जा रहा है. ऐसी और भी कई दिलचस्प रिपोर्टों के लिए देखना ना भूलें मंथन शनिवार सुबह 10.30 बजे डीडी नेशनल पर.
आईबी/एनआर