1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'मंथन क्विज से मिला प्रोत्साहन'

१९ अगस्त २०१३

डॉयचे वेले हिंदी का रिश्ता इंटरनेट के जरिए अपने पाठकों से बना हुआ है. कार्यक्रमों, आलेखों में दी गई जानकारियां श्रोताओं को कैसी लगीं और क्या है उनकी राय आइए जानें...

https://p.dw.com/p/19SMT
Wald

जंगलों की अंधाधुंध कटाई से धरती का बुरा हाल है. यही वजह है कि आज दुनिया के तमाम भागों में बाढ़, भूस्खलन आदि से जन-धन की अपार क्षति हो रही है. कोस्टारिका और पनामा में बाढ़ से बचने के लिए जंगल लगाने की परियोजना शुरू की गयी है. इस हफ्ते इस के 'मंथन' में इस परियोजना की खास झलक देखने को मिली जो हम सबके लिए भी प्रेरणादायक रिपोर्ट थी. हमारे क्लब सदस्यों ने अनुपयोगी फ्लॉपी से पेंटिंग बनाने की कला को भी खूब पसंद किया. एक्सट्रीम स्पोर्ट्स में खतरों के खिलाड़ियों को देखकर हैरानी भी हुई और मजा भी आया. आपसे अनुरोध है कि मंथन में पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन से जुड़े विषयों को ज्यादा से ज्यादा दिखाने का प्रयास करें. सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रहे नित नए-नए अनुसंधानों की रिपोर्ट भी प्रस्तुत किया करें.

चुन्नीलाल कैवर्त, जिला बिलासपुर, छत्तीसगढ़

~~~

डीडब्ल्यू हिन्दी का मैं बहुत ही शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे इतना बेशकीमती तोहफा भेजा. डीडब्ल्यू हिन्दी से जुड़े मुझे 3 माह भी पूरे नहीं हुए हैं, लेकिन मुझे काफी अच्छी अच्छी जानकारियों का अनुभव मिला और बहुत कुछ सीखने को मिला. मंथन क्विज से जुड़कर मुझे बहुत ही प्रेरणा मिली. आज तक मैं फेसबुक पर कुछ ही मित्रों, परिवार तक सीमित था यानि जुडा हुआ था, लेकिन मंथन क्विज से मुझे काफी मित्रों से डीडब्ल्यू हिन्दी के बारे में बांटने का मौका मिला. मैं परिवार के साथ साथ सभी मित्रों और कई जान पहचान के लोगों को डीडब्ल्यू हिन्दी के बारे में जानकारी देता रहता हूं, और उन्हें भी आपसे जुड़ने की सलाह देता हूं. आपने जो मुझे प्राइज भेजा वह मैं सभी को दिखाता हूं, जिससे उन्हें भी डीडब्ल्यू हिन्दी से जुड़ने का मौका मिल सके. आज सभी इन्टरनेट से जुड़े हुए हैं. मंथन क्विज की वजह से मुझे काफी प्रोत्साहन मिला है, उम्मीद करता हूं एक लैपटॉप मुझे जरुर मिलेगा क्योंकि काफी दिनों से लैपटॉप लेने की इच्छा मन में थी, शायद आज वह डीडब्ल्यू हिन्दी से जुड़कर पूरी हो सके. आशा करता हूं हिन्दी डीडब्ल्यू प्रसारण माध्यम में नंबर 1 स्थान पर बना रहे.

प्रमोद आर. भारते, जलना, महाराष्ट्र

~~~

प्लास्टिक और उसके बुरे प्रभाव तथा पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे पर क्वांटम फिजिक्स में पीएचडी डॉ. वंदना शिवा से डॉयचे वेले की बातचीत से बहुत जानकारी प्राप्त हुई. भूगर्भ से निकलने वाली मीथेन गैस धरती के तापमान में वृद्धि करते है, यह जानकारी 'विज्ञान' पेज पर मीथेन से तपती धरती शीर्षक प्रतिबेदन से प्राप्त हुआ. इस प्रतिबेदन के साथ मीथेन गैस के बारे मे एक पुराना प्रतिबेदन 'ऊर्जा संग्रहण का नया माध्यम मीथेन गैस' पर भी एकबार फिर नजर देने का मौका मिला, और मिली उपयोगी जानकारी.

सुभाष चक्रबर्ती, नई दिल्ली

~~~

आप मंथन में जो आर्टिस्ट्स को और उनकी कला को हमारे सामने लाते हैं वह बहुत ही अच्छा है, पर एक बात मैंने देखी कि सभी आर्टिस्ट यूरोपियन ही होते हैं. मेरी आप से एक रिक्वेस्ट है कि आप कभी इंडियन आर्टिस्ट को भी शो में दिखाए. भारत में हर एक शहर में हजारो आर्टिस्ट होते हैं और उन की कला भी यूरोपियन आर्टिस्ट के बराबर ही होती है, पर क्या करे इंडियन आर्टिस्ट को उनकी कला का मोल नहीं मिलता है इसलिए ये मशहूर नहीं हैं. कृपया आप इंडियन आर्टिस्ट्स को प्रोत्साहित करें.

ध्रुव रैयानी

~~~

संकलनः विनोद चड्ढा

संपादनः आभा मोंढे