मंकीपॉक्स: सेक्स पार्टनर कम करने की सलाह
२८ जुलाई २०२२विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक बीमारी के 98 प्रतिशत मामले गे, बाइसेक्सुअल और पुरुषों के साथ सेक्स करने वाले दूसरे पुरुषों में पाए गए हैं.
संगठन के महानिदेशक तेदरोस अधनोम घेब्रेयासुस ने कहा है कि इस बीमारी के बढ़ते प्रसार को देखते हुए जिन लोगों को इसके संक्रमण का ज्यादा खतरा है, उन्हें अपनी सुरक्षा के इंतजाम कर लेने चाहिए.
उन्होंने कहा, "इसका मतलब है पुरुषों के साथ सेक्स करने वाले पुरुष अपने लिए और दूसरों के लिए सुरक्षित विकल्प चुनें. इसमें फिल्हाल अपने सेक्सुअल पार्टनरों की संख्य कम करना भी शामिल है."
घेब्रेयासुस ने कहा संक्रमित लोगों को खुद को आइसोलेट कर लेना चाहिए और ऐसी जगह जाने से बचना चाहिए जहां करीब से शारीरिक संपर्क की गुंजाइश हो. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई नया सेक्सुअल पार्टनर चुनते हैं तो उन्हें संपर्क करने की जानकारी ले लेनी चाहिए.
अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने पुरुषों के साथ सेक्स करने वाले पुरुषों को अपने पार्टनर कम करने की सलाह नहीं दी है. उसने बात इतना कहा है कि जिनके शरीर पर चकत्ते हों ऐसे लोगों के साथ स्किन-टू-स्किन संपर्क से बचें क्योंकि वो मंकीपॉक्स हो सकता है.
डब्ल्यूएचओ के अधिकारियों ने जोर दे कर कहा कि यह बीमारी किसी संक्रमित व्यक्ति से करीब से संपर्क करने या उसके संक्रमित कपड़ों या चादर से भी फैल सकती है. संस्था ने चेतावनी दी है कि बीमारी बच्चों और गर्भवती महिलाओं जैसे कमजोर तबकों में ज्यादा गंभीर रूप से फैल सकती है.
अभी तक 75 से भी ज्यादा देशों में 19,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. मौत के मामले सिर्फ अफ्रीका में दर्ज किए गए हैं.
संगठन के सलाहकार एंडी सील ने कहा कि विशेषज्ञों ने पता लगाया है कि मौजूदा ऑउटब्रेक "स्पष्ट रूप से सेक्स के दौरान" हुए संक्रमण से फैल रहा है. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि विशेषज्ञ अभी इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं कि यह एक यौन रोग है या नहीं.
सीके/एए (एएफपी, एपी)