1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारतीय सीमा में घुसे सोमालियाई नागरिक

३० मई २०१०

गैरकानूनी तरीके से लक्ष्यद्वीप तक पहुंचे आठ सोमालियाई नागरिकों को भारतीय नौसेना ने हिरासत में लिया. एक नाव के सहारे पहुंचे भारतीय सीमा में. नौसेना के मुताबिक सोमालियाई समुद्री लुटेरे अब लक्ष्यद्वीप के आस पास सक्रिय हैं.

https://p.dw.com/p/Ncwd
तस्वीर: picture alliance / dpa

हिरासत मे लिए गए आठों सोमालियाई नागरिकों को नौसेना ने पुलिस के हवाले कर दिया है. भारतीय नौसेना के दक्षिणी नेवल कमांड के फ्लेग अफसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल केएन सुशील ने कहा, ''अब तक इन लोगों के पहचान समुद्री लुटेरों के रूप में नहीं हुई है. यह सोमालियाई नागरिक लापता हालत में मिले.'' पुलिस ने गैरकानूनी ढंग से घुसे इन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है. इनमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर हैं, वह बेहद कमजोर हैं. मेडिकल जांच और प्राथमिक उपचार के बाद ही उनसे पूछताछ की जा सकेगी.

आठ में से सिर्फ सोमालियाई नागरिक ही थोड़ी बहुत अंग्रेजी समझ और बोल पा रहा है. पुलिस का कहना है कि यह लोग खुद को मछुआरा बता रहे हैं.

Piraten Rettung
सोमालियाई समुद्री लुटेरेतस्वीर: AP

नौसेना का कहना है कि उन्हें लक्ष्यद्वीप में भारतीय समुद्री सीमा में एक अज्ञात नाव दिखी. पड़ताल करने पर उसमें तीन सोमालिया नागरिक अचेत अवस्था में मिले. उनके चौथे साथी की डूबने से मौत हो गई. लक्ष्यद्वीप में ही सोमालियाई नागरिकों की एक नाव मिली, जिसे कोच्चि लाया गया है.

नौसेना का कहना है कि हाल के समय में भारत की समुद्री सीमा में सोमालिया के समुद्री लुटेरों की गतिविधियां बढ़ी हैं. लक्ष्यद्वीप के आसपास 400 मीटर के इलाके में ही लूटपाट के 13 मामले सामने आ चुके हैं. इन घटनाओं के देखते हुए लक्ष्यद्वीप के आस पास नौसेना, तटरक्षक बल और पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा मोंढे