1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत आतंकवादियों के निशाने परः अमेरिका

१८ अप्रैल २०१०

अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा है कि भारत की यात्रा करते समय सावधानी बरतें. हो सकता है कि आतंकवादी भारत में हमले की योजना बना रहे हों. अमेरिका ने कहा है कि उसे आतंकवादी मंसूबों के बारे में बराबर जानकारी मिल रही है.

https://p.dw.com/p/Myuv
अमेरिकी विदेश विभाग की चेतावनीतस्वीर: AP GraphicsBank

अपनी एक एडवाइज़री में अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है, "आतंकवादी और उनसे हमदर्दी रखने वालों ने दिखा दिया है कि वे उन जगहों को निशाना बनाने की इच्छा और क्षमता, दोनों ही रखते हैं जहां अमेरिकी या पश्चिमी देशों के नागरिक जाते हैं."

अमेरिकी एडवाइजरी में कहा गया है कि इस साल फरवरी में पुणे में और उससे पहले मुंबई में नवंबर 2008 में हुए आतंकवादी हमलों से पता चलता है कि भारत में होटल, बाजार, ट्रेनें और अन्य सार्वजनिक स्थल अकसर आतंकवादियों के निशाने पर होते हैं.

अमेरिकी नागरिकों को सतर्क करते हुए कहा गया है, "अमेरिकी सरकार को लगातार ऐसी जानकारी मिल रही है कि आतंकवादी गुट भारत में संभवतः हमलों की योजना बना रहे हैं." यह ताजा एडवाइजरी 30 मई तक मान्य होगी. इससे पिछली एडवाइजरी 29 जनवरी को जारी की गई थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार