1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रिटेन में पीपली लाइव 24 सितंबर को

२५ अगस्त २०१०

बॉलीवुड में धूम मचाने के बाद आमिर खान प्रोडक्शन्स की फिल्म पीपली लाइव अब ब्रिटेन में दिखाई जाने वाली है. 24 सितंबर को फिल्म रिलीज की जाएगी. शहर और गांव के बीच बढ़ते अंतर, किसानों की मुश्किलों को बयान करती है पीपली लाइव.

https://p.dw.com/p/OvU8
नत्था विदेशों में भी मशहूरतस्वीर: picture alliance/dpa

इस फिल्म का प्रचार करने के लिए आमिर खान ब्रिटेन का ख़ास दौरा करने वाले हैं. आमिर ने अफने सभी फैन्स से अपील की है कि फिल्म तभी देखें जब वह अधिकारिक तौर पर रिलीज की जाए. उसकी अवैध कॉपी, डीवीडी या इंटरनेट से डाउनलोड करके नहीं देखें.

आमिर का सभी चाहनेवालों से अनुरोध है कि अवैध कॉपी देखने की बजाए सिनेमाघरों में जाएं और पूरे मजे के साथ पीपली लाइव का मज़ा लें.

Szene aus dem Film Peepli Live
तस्वीर: Aamir Khan Productions

पीपली लाइव के रिलीज होने के पहले ही सप्ताह में इसने 24 करोड़ रुपये कमा लिए और विदेशों में 109 प्रिंट्स के जरिए और 2.88 करोड़ रुपये कमाए हैं. बिना किसी मशहूर एक्टर के बनी इस फिल्म ने विदेशों में खूब नाम कमाया है.

अमेरिका में फिल्म की रिलीज पर शुरुआती हफ्ते में तीन लाख अमेरिकी डॉलर कमाए. वहीं रमजान के दौरान मध्यपूर्व में रिलीज के साथ पौने दो लाख डॉलर, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, सिंगापुर, कीनिया में करीब 59 हज़ार डॉलर फिल्म ने पहले सात दिन में कमाए.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें