ब्रिटेन जारी करेगा खुशहाली सूचकांक
१५ नवम्बर २०१०ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन सांख्यकीय विभाग से हैपीनेस इंडेक्स तैयार करने को कहेंगे. विभाग को उन तरीकों का ईजाद करना होगा जिनसे लोगों की खुशहाली को मापा जा सके. ब्रिटिश अखबार गार्डियन में सरकारी सूत्रों के हवाले से प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. इसके मुताबिक खुशहाली सूचकांक जारी करने का मकसद आम जनजीवन के बारे में नए आंकड़े जुटाना है ताकि पता चल सके कि ब्रिटेन की जनता मानसिक और शारीरिक रूप से कितनी दुरुस्त है.
इसी के आधार पर सरकार जनता के लिए अपनी भविष्य की नीतियां भी बनाएगी. हालांकि मौजूदा हालात में बनने जा रहे इस इंडेक्स में लोगों की खुशी का ग्राफ ऊपर न होने की बात सामने आने का खतरा भी सरकार के सामने मौजूद है, क्योंकि खर्चों में कटौती के नाम पर बजट में की जा रही कमी से ब्रिटिश जनता बेहद खफा है.
कनाडा में भी इस तरह का इंडेक्स शुरू करने की संभावनाएं तलाशी जा रहीं है जबकि फ्रांस में राष्ट्रपति निकोला सारकोजी पिछले साल ही कह चुके हैं कि खुशहाली सूचकांक जनता की नजर में सरकार के कामकाज और देश की आर्थिक तरक्की को परखने का बेहतर उपाय है और उनकी सरकार इसे शुरू करने की मंशा रखती है.
हालांकि ब्रिटेन में सरकार लोगों की अपने जीवन से संतुष्टि को जानने के लिए अक्सर सर्वेक्षण कराती रहती है लेकिन खुशहाली सूचकांक अपने आप में एक नई पहल है. इसे जारी करने वाला ब्रिटेन पहला देश होगा.
रिपोर्टः एएफपी/निर्मल
संपादनः ए कुमार