ब्रिटेन के टीवी सीरियल ने पूरे किए 50 साल
१० दिसम्बर २०१०टेलीविजन इतिहास के सबसे लंबे सीरियल कोरोनेशन स्ट्रीट ने 50 साल पूरे कर लिए हैं. 9 दिसंबर 1960 को शुरू हुए इस सीरियल के 7,487 एपिसोड हो चुके हैं. आधी सदी पूरी होने पर इस सीरियल का एक घंटे का खास एपिसोड दिखाया गया.
गोल्डन जुबली मनाने वाला कोरोनेशन स्ट्रीट ब्रिटेन की जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है. इसे वहां प्यार से कोरी कहा जाता है. हालांकि 50 साल लंबी अपनी जिंदगी में इस सीरियल ने काफी उतार चढ़ाव देखे. लेकिन इसके किरदारों ने दुनियाभर के लोगों के बीच अपनी जगह बनाई है. पहली बार 1960 में इसके किरादरों एना शार्पल्स, मिनी काल्डवेल और मार्था लॉन्गहर्स्ट ने रोवर्स रिटर्न पब शुरू किया तो जैसे एक समाज शुरू हुआ. फिर जैसे जैसे ब्रिटेन का समाज बदलता गया, कोरोनेशन स्ट्रीट भी बदलता गया. सीरियल में अब तक 88 शादियां, 39 जन्म और 114 मौतें हो चुकी हैं.
कोरोनेशन स्ट्रीट का अपना ब्लॉग है जिसे कोरी ब्लॉग कहते हैं. इस ब्लॉग पर सीयिरल के एक फैन ने कहा, "मेरे पास इसके बारे में किताबें हैं, डीवीडी हैं. मैं कुछ खास एपिसोड को रिकॉर्ड करता हूं. मैंने उस दिन की सारी तस्वीरें संभाल कर रखी हैं जब मैं इसके सेट पर गया था."
कोरोनेशन स्ट्रीट एक गली है जिसमें कई कई लोग रहते हैं. इन लोगों की जिंदगियां ही इस सीरियल की कहानी है. इसी गली का पब रोवर्स रिटर्न भी सीरियल का खास हिस्सा है. पहली बार एनी वॉकर इसकी बार में खड़ी हुई थीं. तब से अब तक 51 लड़कियां इस बार को संभाल चुकी हैं और बीयर की 20 लाख गिलास बिक चुके हैं.
इस शो को रचने वाले टोनी वारेन बताते हैं कि कोरी की दुनिया लोगों की अपनी एक अलग ही दुनिया है. वह बताते हैं, "जब आप अपनी दुनिया से परेशान हो जाएं तो कोरी की दुनिया में जा सकते हैं. या फिर जब आपकी जिंदगी बहुत अच्छी चल रही है तो किसी बदलाव की खातिर भी इस दुनिया में आ सकते हैं."
कोरोनेशन स्ट्रीट जब शुरू हुआ तब इसे सिर्फ 13 एपिसोड की इजाजत मिली थी. लेकिन तब हुआ यह सिलसिला कभी थमा ही नहीं. इसमें एक्टर्स भी आते जाते रहे. हालांकि एक एक्टर विलियम रोशे पहले एपिसोड से ही इस सीरियल का हिस्सा हैं. सीरियल को 40 से ज्यादा देशों में देखा जाता है.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एस गौड़