1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रिटिश प्रधानमंत्री की हालत गंभीर

ओंकार सिंह जनौटी
७ अप्रैल २०२०

आईसीयू में भर्ती ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत नाजुक बनी हुई है. जॉनसन में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत ज्यादा फैल चुका है.

https://p.dw.com/p/3aZdO
England | Coronavirus | Britischer Premierminister Johnson auf Intensivstation
तस्वीर: AFP/10 Downing Street

55 साल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन रविवार शाम से लंदन के सेंट थॉमस हॉस्पिटल में भर्ती हैं. 10 दिन से कोविड-19 से जूझ रहे जॉनसन की तबियत सोमवार शाम अचानक बिगड़ गई. ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक ऑक्सीजन देने के बाद जॉनसन को इंटेसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में शिफ्ट कर दिया गया.

अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक जॉनसन नॉन इनवेजिव वेंटिलेशन पर हैं. उनके फेफड़े संक्रमित हैं.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बीच बयान जारी कर कहा है कि "सोमवार दोपहर से प्रधानमंत्री की स्थिति बिगड़ी है, उनकी मेडिकल टीम से मशविरे के बाद, उन्हें अस्पताल की इंटेसिव केयर यूनिट में शिफ्ट किया गया है.”

England | Coronavirus | Britischer Premierminister Johnson auf Intensivstation
तस्वीर: AFP/T. Akmen

बयान में आगे कहा गया, "प्रधानमंत्री की बहुत ही अच्छी देखभाल हो रही है, इस मेहनत और समर्पण के लिए एनएचएस के सारे कर्मचारियों का आभार.”

प्रधानमंत्री जॉनसन के करीबी सहयोगियों ने उनकी सेहत के बारे में बहुत कम जानकारी दी. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि जॉनसन ने विदेश मंत्री डॉमिनिक राब को अपना डेप्युटी नियुक्त किया है. राब जरूरी फैसले लेंगे.

चार महीने पहले कंजर्वेटिव पार्टी को चुनावों में जबरदस्त जीत दिलाने वाले जॉनसन बहुत ही नाजुक वक्त में बीमार हुए हैं. ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से अलग करने का वादा जॉनसन सत्ता में आते ही पूरा कर चुके हैं. लेकिन बिना यूरोपीय संघ के ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को ताकतवर बनाना, यह एक लंबा और कठिन रास्ता है.

दुनिया भर के नेताओं ने जॉनसन के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए संदेश भी भेजे हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को भी लगातार जानकारी दी जा रही है.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore