Bobs Awards 2013
३ अप्रैल २०१३कौन से वेबसाइट या प्रोजेक्ट विश्व भर में ऑनलाइन एक्टिविज्म के बेहतरीन नमूने हैं? इसका फैसला 7 मई तक इंटरनेट यूजर और अंतरराष्ट्रीय जूरी करेगी. प्रतियोगिता 14 भाषाओं में 4,200 से ज्यादा उम्मीदवारों का नामांकन होने के बाद जूरी ने तीन हफ्ते तक कड़ी मेहनत की है और प्रतियोगिता के अंतिम चरण के लिए 364 उम्मीदवारों को चुना है. नतीजा बेहतरीन वेबसाइटों के रंग बिरंगे मिश्रण के रूप में सामने आया है जो विश्वव्यापी नागरिक सक्रियता की बहुलता दिखाते हैं.
नागरिकों की अधिक भागीदारी के लिए
यूं तो 14 भाषाई इलाकों के उम्मीदवार एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, साफ झलकता है कि कौन से मुद्दे साझा हैं: भ्रष्टाचार, लोकतंत्र का अभाव, अर्थव्यवस्था और राजनीति का मेल या फिर महिलाओं के अधिकार जैसे मुद्दे लातिन अमेरिका से चीन तक और जर्मनी से ईरान और मोरक्को तक के लोगों को आंदोलित करते हैं. हर कहीं ऐसे लोग हैं जो शिकायतों को लोगों के सामने लाने और पारदर्शिता तथा सामाजिक सुधारों के लिए लड़ने के लिए इंटरनेट की संभावनाओं का इस्तेमाल करते हैं.
फाइनल के लिए चुनी गई एक वेबसाइट चुनाव में किए गए वायदे और उस पर अमल की तुलना कर राजनीतिज्ञों की विश्वसनीयता को मापने और मूल्यांकन का मौका देती है. एक दूसरे पोर्टल पर यूजर यह जानकारी साझा कर सकते हैं कि सरकारी काम करवाने के लिए उन्हें कितनी रिश्वत देनी पड़ी. अन्य नामांकित वेबसाइट जबरदस्ती स्कार्फ पहनने के खिलाफ हैं या बलात्कार का शिकार हुई महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ती हैं.
एकता में ताकत
यह बात ध्यान देने लायक है कि ब्लॉगर और एक्टिविस्ट दुनिया भर में कितनी सक्रियता दिखा रहे हैं. उनमें से कुछ तो भारी जोखिम उठाकर यह काम कर रहे हैं. ये ऐसे लोग हैं जो लोकतंत्र, मानवाधिकारों और अभिव्यक्ति की आजादी का समर्थन करते हैं या अपने साथी नागरिकों को अधिकार हासिल करने में मदद करना चाहते हैं.
जितनी विविधता समस्याओं में है, उतनी ही बहुलता मुद्दों में है. नामांकित वेबसाइटों में एक ऐसा एप्लिकेशन भी है जो ऑडियो को मूक-बधिर भाषा में अनुवाद करता है या एक पोर्टल जो खोए हुए बच्चों को खोजने में मदद करता है. बॉब्स के फाइनल में पहुंचने वालों में एक समानता है: वे इंसान को सामने रखते हैं और दिखाते हैं कि साथ मिलकर आसान जरियों से बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है.
कौन जीतेगा?
बॉब्स अवार्ड की वेबसाइट पर इंटरनेट यूजर नामांकित ब्लॉगरों के बारे व्यापक जानकारी पा सकते हैं. ऑनलाइन मतदान के जरिए 7 मई 2013 तक पुरस्कार की 34 श्रेणियों के लिए वोट डाले जा सकते हैं.
बॉब्स पुरस्कार की जूरी 4 और 5 मई को बर्लिन में अपनी बैठक में छह मुख्य श्रेणियों में विजेताओं का चुनाव करेगी. विजेताओं की घोषणा 7 मई को बर्लिन में की जाएगी. जूरी के पुरस्कार जीतने वाले उम्मीदवारों को 18 जून को बॉन में ग्लोबल मीडिया फोरम के दौरान एक समारोही सभा में पुरस्कार दिया जाएगा.
(डीडब्ल्यू)