1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

बैतूल में बच्चों ने सड़क को बना लिया स्लेट

२ फ़रवरी २०२१

कोरोना महामारी ने बच्चों की जिंदगी तबाह कर रखी है. स्कूल कॉलेज बंद हैं और देहात के बच्चों के पास इंटरनेट और कंप्यूटर नहीं कि वे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें. ऐसे में सड़कें स्लेट का काम कर रही हैं.

https://p.dw.com/p/3omN1
Indien Ehepaar leitet Straßenkurse für arme Schüler
तस्वीर: Manish Swarup/AP Photo/picture-alliance

वैसे तो सड़कें लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने का काम करती हैं मगर यही सड़क बच्चों के लिए स्लेट का भी काम कर सकती है. यह सुनने में कुछ अचरज में डालने वाला लग सकता है, परंतु यह सच है. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में सड़क बच्चों की स्लेट बन गई है और इस पर नियमित तौर पर गिनती, पहाड़े लिखे जा रहे हैं.

कोरोना संक्रमण ने सबसे ज्यादा असर बच्चों की जिंदगी पर डाला है. स्कूल बंद हैं और बच्चों के लिए मोहल्ला कक्षाएं चल रही हैं. खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. बैतूल जिले की सिमोरी ग्राम पंचायत में अनोखा प्रयोग हुआ है. यहां की सड़क इन दिनों बच्चों की स्लेट बनी हुई है. यहां बच्चे शाम के समय खेल खेल में सड़क को स्लेट की तरह प्रयोग कर रहे हैं.

सड़क के एक तरफ जहां पहाड़े, अंग्रेजी में महीनों व दिनों के नाम, संज्ञा, प्रमुख दिवस, संस्कृत में गिनती, संस्कृत में खाद्यान्न पदार्थो के नाम, फूलों, फलों, सब्जियों के नाम, अक्षांश व देशांतर के बारे में बच्चे खेल खेल में लिख रहे हैं.

खेल खेल में पढ़ाई

इस तरह कोविड काल में जहां बच्चे घरों में रहकर व मोहल्ला कक्षाओं में जो सीख रहे हैं उसे खेल खेल में सड़क पर लिख भी रहे हैं. जिससे लिखने के कौशल का विकास तो हो ही रहा है, साथ ही सड़क से जब भी कोई बच्चा गुजरता है तो यह सड़क शिक्षक के रूप में भी कार्य कर रही है. यह नवाचार बच्चों को भी भा रहा है जिसमें प्रकृति की गोद में बच्चे बिना किसी भय के अपनी जानकारी लिख कर व्यक्त कर रहे हैं.

शाला के प्रधान पाठक शैलेन्द्र बिहारिया ने कहते हैं कि बच्चे इस सड़क पर खेला करते थे, चक्के व साइकिल चलाते थे और सड़क पर ही फुरसत का समय बिताते थे. तो ऐसे में इन बच्चों को सड़क से जोड़कर शिक्षण की योजना ने जन्म लिया. संस्था की राधिका पटैया और ममता गोहर ने बताया कि इन बच्चों को लिखने के लिए रंगीन व सफेद चॉक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है.

रिपोर्ट: संदीप पौराणिक (आईएएनएस)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore