बेटी से किया '600 बार बलात्कार'
१० अगस्त २०१७गुरुवार को मलेशिया के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कोर्ट के अधिकारियों को 36 साल के इस तलाकशुदा व्यक्ति के खिलाफ लगे 626 आरोपों को केवल पढ़ने में ही दो दिन लगे. गुरुवार दोपहर को यह काम पूरा हुआ. इन मामलों में 15 साल की लड़की के साथ अप्राकृतिक यौनाचार के 599 मामले हैं. इनके अलावा कई आरोप सगे संबंधियों के साथ यौनाचार संपर्क, बलात्कार और यौन अपराध के हैं. अदालत में आरोपों को सुनाये जाने वक्त चश्मा पहने हुए ये शख्स भूरे रंग की टीशर्ट और नीले रंग की पैंट में चुपचाप खड़ा रहा. उसने इन सारे आरोपों से इनकार किया है और अब उस पर मुकदमा चलेगा.
मलेशिया की प्रशासनिक राजधानी पुतराज्या में बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों के लिए बनायी गयी विशेष अदालत में सरकारी वकील के सहायक एमी स्यावानी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "उसके लिए 12000 साल कैद की सजा मांगी गयी है." यह अदालत इसी साल जून में शुरू की गयी थी.
मलेशिया में अप्राकृतिक यौनाचार के हर मामले के लिए किसी शख्स को 20 साल की सजा हो सकती है. इसके साथ ही उसे बेंत से मारने की सजा भी दी जाती है. उस पर बलात्कार के भी आरोप हैं और उसके लिए भी 20 साल की सजा का प्रावधान है. दूसरे यौन अपराधों के लिए 30 साल कैद की सजा दी जाती है जबकि हर अपराध के लिए अलग से 20 साल तक की सजा दी जा सकती है.
जज योंग जारीदा साजाली ने आरोपी शख्स को जमानत पर रिहा करने से इनकार कर दिया. सरकारी वकील ने चेतावनी दी थी कि वह भाग सकता है या फिर गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश कर सकता है.
पीड़ित की पहचान छिपाने के लिए संदिग्ध का नाम भी जाहिर नहीं किया जा सकता. यह शख्स निवेश स्कीम बेचता है और उसे लड़की की मां की शिकायत पर 26 जुलाई को गिरफ्तार किया गया. ये सारे अपराध इसी साल जनवरी से जुलाई के बीच किये गये हैं जब लड़की अपने पिता के साथ रह रही थी.
एनआर/एके (एएफपी)