बिहारः दोपहर तक 27 फीसदी मतदान
२८ अक्टूबर २०१०राज्य के पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने बताया कि मतदान का काम आम तौर पर शांतिपूर्ण चल रहा है. पूर्वी चंपारण जिले में रक्सौल सीट पर बीजेपी और आरजेडी के कार्यकर्ताओं के बीच छिटपुट झड़पें हुई हैं. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी जा रही हैं. विपक्ष की नेता राबड़ी देवी वैशाली जिले की राघोपुर सीट और सारण जिले की सोनपुर सीट से चुनाव मैदान में हैं.
वाल्मीकिनगर, बगहा, बेतिया, सीवान, वैशाली और गोपालगंज सीटों पर कुछ वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी पाई गई, लेकिन इनमें से ज्यादातर जगहों या तो नई मशीनें भेज दी गईं या उन्हें ठीक कर दिया गया. तीसरे दौर में 785 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है जिनमें 65 महिलाएं भी शामिल हैं. नेपाल और उत्तर प्रदेश से सटे बिहार की सीमाएं सील कर दी गई हैं. पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने बताया कि बिहार पुलिस, डीआईजी और सारण मंडल के आयुक्त विशेष कार्यबल के साथ स्थिति पर नजदीक से नजर रखे हुए हैं.
तीसरे दौर में रामनगर, राघोपुर, पातेपुर और वाल्मीकिनगर सीटों की पहचान माओवाद से प्रभावित इलाकों के तौर पर की गई है जहां सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक ही वोट डाले जाएंगे.
इस चरण में 1.03 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं जिनमें 47.56 लाख महिलाएं हैं. जिन अहम उम्मीदवारों की किस्मत गुरुवार को ईवीएम में बंद हो रही है उनमें राबड़ी देवी के अलावा राज्य के जेडीयू मंत्री ब्रिशेन पटेल (वैशाली) और व्यासदेव प्रसाद (सीवान), गौतम सिंह (मांझी) के अलावा बीजेपी मंत्री रेणु देवी (बेतिया), रामचंद्र साहनी (सुगौली) और रामप्रवेश राय (बरौली) शामिल हैं.
आरजेडी 35 सीटों पर चुनाव मैदान में है जबकि उसकी सहयोगी पार्टी एलजेपी 13 सीटों पर किस्मत आजमा रही है. सत्ताधारी जेडीयू और बीजेपी इस चरण में 24-24 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं सीपीआई ने 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. सीपीएम पांच और सीपीआई-एमएल (लिबरेशन) 16 सीटों पर चुनाव मैदान में हैं.
कांग्रेस 48 सीटों पर अकेले दम ही चुनाव में उतरी है. बीएसपी ने भी बहुत सी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एन रंजन