1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिहार: 47 सीटों के लिए मतदान

२१ अक्टूबर २०१०

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 47 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. सुबह सात बजे शुरू हुई वोटिंग शाम पांज बजे तक चलेगी. 52 महिलाओं समेत 631 प्रत्याशी मैदान में हैं. चार मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर.

https://p.dw.com/p/PjZ8
कुर्सी दांव पर: नीतीश कुमारतस्वीर: UNI

चुनाव आयोग के मुताबिक 47 विधानसभा सीटों में एक करोड़ सात लाख से ज्यादा मतदाता हैं. आज नीतीश सरकार के चार मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी. इनके अलावा विपक्षी पार्टियों के रंजीत रंजन और महबूब अली कैसर जैसे उम्मीदवारों का भी चुनावी भाग्य गुरुवार को तय हो जाएगा.

243 विधानसभा सीटों वाली बिहार विधानसभा में बीजेपी और जेडीयू गठबंधन चुनाव लड़ रहा है. कांग्रेस अकेली और लालू की पार्टी आरजेडी रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. पहले चरण में बीजेपी के 21, जेडीयू के 26, आरजेडी के 31 और एलजेपी के 16 उम्मीदवार मैदान में हैं. कांग्रेस 47 सीटों अकेले चुनाव लड़ रही है. 45 सीटों पर मायावती का हाथी भी खड़ा है. गुरुवार को कटिहार, मधुबनी, किशनगंज, मधेपुरा और पूर्णिया जैसी कांटेदार सीटों का भविष्य मतदाता तय करेंगे.

चुनाव में किसी किस्म की गड़बड़ी को रोकने के लिए सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक संवेदनशील जगहों पर निगरानी रखने के लिए वेब कैमरे लगाए गए हैं. जिला चुनाव अधिकारी से लेकर चुनाव आयोग के सभी अधिकारी इन कैमरों के जरिए चुनाव प्रक्रिया पर नजर रख सकेंगे.

गुरुवार के चुनाव में 13,760 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. बिहार में आगामी चरणों में 24 अक्तूबर, 28 अक्तूबर, एक नवंबर, नौ नवंबर और 20 नवंबर को चुनाव होंगे. वोटों की गिनती 24 नवंबर को होगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें