बायर्न बुलंद तो डॉर्टमुंड, फ्रैंकफर्ट पस्त
११ नवम्बर २०१३आइनट्राख्ट ने आखिरी के दस मिनटों में निर्णायक गोल खाने की एक बुरी आदत पाल ली है और रविवार को भी यही हुआ. एरिक शूपो मोटिंग के किए इकलौते गोल ने उसे माइंज के हाथों अपने ही मैदान पर शिकस्त झेलने को मजबूर किया. बहुत दूर से गेंद लेकर आर रहे शूपो ने ज्डेन्येक पॉस्प्येख की बाधा पार की और एक दमदार हेडर से गेंद को 88वें मिनट में गोलपोस्ट के अंदर पहुंचा दिया. इससे पहले मैच में आइनट्राख्ट ठीक स्थिति में था. हालांकि आलेक्जांडर मायर ने कॉर्नर को हेडर के जरिए गोल में पहुंचाने की कोशिश की तो गेंद पोस्ट से टकरा कर रह गई फिर भी आइनट्राख्ट के गोलकीपर केविन ट्रैप ने बहुत अच्छे गोल बचा कर अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखा. इसमें शिंजी ओकासाकी का वो गोल भी है जो वो अकेले ही लेकर चले आए थे पर केविन ने रोक लिया.
बहरहाल आइनट्राख्ट सात मैचों में एक भी नहीं जीत सका और माइंज से जीतने की तो उसकी पिछले 9 कोशिशें नाकाम रही हैं. बुंडेसलीगा में आइनट्राख्ट खतरे के निशान और फ्राईबुर्ग से महज दो अंक ऊपर है.
सबसे युवा
उधर एक अन्य मैच में 17 साल के टिमो वैर्नर के गोल ने फ्राईबुर्ग पर श्टुटगार्ट की जीत का आंकड़ा मजबूत तो किया ही इसके साथ वैर्नर बुंडेसलीगा के एक मैच में दो गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए. रविवार को हुए इस मुकाबले में श्टुटगार्ट ने महज दो मिनट से भी कम के अंतर पर दो गोल कर फ्राईबुर्ग को हैरान कर दिया. वेदाद इबिसेविच ने 9वें मिनट में ही गोल कर मेहमान टीम को बढ़त दिला दी. इसके 90 सेकेंड बाद ही वैर्नर ने इस बढ़त को दोगुना कर दिया. विकल्प के रूप में आए माइक हांके ने 78वें मिनट में गोल कर फ्राइबुर्ग की उम्मीदों को हवा दी लेकिन 82वें मिनट में वैर्नर के एक और गोल ने श्टुटगार्ट की बढ़त पर अच्छी जीत लिख दिया.
इससे पहले शनिवार को यूरोपीय चैम्पियन बायर्न म्यूनिख ने घरेलू मैदान पर आग्सबुर्ग को 3-0 से शिकस्त दे कर लगातार जीत का रिकॉर्ड बनाया. बायर्न बुंडेसलीगा में लगातार 37 मैचों से अविजित है. इससे पहले इतने ज्यादा मैचों तक अविजित रहने का रिकॉर्ड हैम्बर्ग के नाम था जिसने 1983 में लगातार 36 जीतें हासिल की थी. बायर्न बुंडेसलीगा में आखिरी बार अक्टूबर 2012 में बायर लेवरकूजेन के हाथों हारा था.
कोच गुआर्डिओला ने निजी रूप से भी रिकॉर्ड बनाया है इसलिए यह जीत उनके लिए दोहरी खुशी लेकर आया है. गुआर्डिओला के नेतृत्व में टीम ने लगातार 12 जीतें हासिल की है और बुंडेसलीगा के किसी भी कोच के लिए यह सबसे शानदार शुरुआत है. म्यूनिख के आलियांज एरिना में जिरोम बोआटेंग ने कॉर्नर को गोल में बदल कर पहले पांच मिनट में ही बढ़त ले ली. इसके बाद फ्रेंच विंगर फ्रांक रिबेरी ने 42वें मिनट फ्री किक को सीधे गोल में बदल कर बढ़त को मजबूत किया. रही सही कसर थोमास मुएलर ने पेनल्टी को गोल में बदल कर पूरी कर दी.
डबल खुशी
बायर्न के लिए यह हफ्ता दोहरी सफलता लेकर आया. बुंडेसलीगा से पहले टीम ने चैम्पियंस लीग में विक्टोरिया पिल्सेन को 1-0 से हरा कर बार्सिलोना के लगातार 9 जीतों के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली. बार्सिलोना ने यह रिकॉर्ड 2002-03 में बनाया था. इन दिनों बायर्न के लिए रिकॉर्ड तोड़ना और बनाना रोजमर्रा की बात जैसी हो गई है. गुआर्डिओला से पहले टीम के कोच रहे युप हाइकेंस ने लगातार 25 मैचों तक टीम को अविजित रखने का रिकॉर्ड बनाया था. बायर्न ने बुंडेसलीगा की अंकतालिका में अपनी बढ़त भी मजबूत कर ली है. बायर्न को अपनी जीत के साथ ही मुकाबिलों की हार का भी फायदा हो रहा है. दूसरे नंबर पर मौजूद बोरुसिया डॉर्टमुंड को वोल्फ्सबुर्ग ने हरा दिया है. इस हार ने बोरुसिया को बायर्न से चार आंक पीछे कर दिया है. डॉर्टमुंड ने एक ही हफ्ते में लगातार दो हार देखी है. इससे पहले चैम्पियंस लीग में आर्सेनल ने उसे 1-0 से हराया था वो भी उन्हीं के मैदान पर.
एनआर/एएम (एपी, एएफपी)