1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बाबा के राजनीतिक एजेंडे का समर्थन नहीं: शाहरुख

३ जून २०११

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने कहा है कि भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ बाबा रामदेव की प्रस्तावित भूख हड़ताल राजनीति से प्रेरित है. शाहरुख ने कहा है कि वह रामदेव के अनशन का समर्थन नहीं करेंगे.

https://p.dw.com/p/11TEU
तस्वीर: UNI

इंदौर में अपनी फिल्म रा.वन के प्रचार के सिलसिले में आए शाहरुख ने कहा, "मैं उनका समर्थन नहीं करूंगा. उनका एजेंडा है. जैसे ही कोई नेता हो जाता है वह यह सब करने लगता है. जो जिसका काम हो, उसको वह करना चाहिए. अगर कोई नेता बन कर करना चाहता है तो मुझे लगता है कि यह सही तरीका नहीं है." शाहरुख ने युवाओं से अपील की है कि उन्हें भ्रष्टाचार से दूर रहना चाहिए. शाहरुख ने कहा कि ईमानदार लोग उनके प्रेरणास्रोत हैं.

2जी स्पेक्ट्रम घोटाले और अन्य मुद्दों की पृष्ठभूमि में शाहरुख ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में बढ़ते भ्रष्टाचार ने उन्हें दुख पहुंचाया है. जब शाहरुख से पूछा गया कि क्या वह नेता बनना चाहते हैं तो उन्होंने कहा, "आपको क्यों लगता है कि मैं राजनीति का हिस्सा बनने जा रहा हूं. आप ऐसा क्यों नहीं सोचते कि एक नेता फिल्म उद्योग में आएगा. मैं स्वार्थी व्यक्ति हूं जो अपने प्रशंसकों, बॉलीवुड शुभचिंतकों और आम जनता से प्रशंसा चाहता हूं." शाहरुख के मुताबिक राजनीति के प्रति उनकी समझ ज्यादा नहीं है.

जब शाहरुख से पूछा गया कि क्या वह सलमान खान के साथ किसी फिल्म में काम करना चाहेंगे तो उन्होंने जवाब दिया, "आपको पूछना चाहिए कि क्या मैं कैटरीना कैफ, करीना कपूर जैसी अभिनेत्रियों के साथ काम कर रहा हूं. आप क्यों मुझे एक अभिनेता के साथ जोड़ रहे हैं."

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी