1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बाघ मारा तो होगी उम्र कैद

१२ मई २०१०

बंगलादेश में बाघों का शिकार करने वालों को अब उम्र कैद की सज़ा होगी. बंगलादेश मंत्रालय में मंज़ूरी के बाद यह बिल महीने के अंत तक संसद में पेश किया जाएगा. दुनिया में बाघ तेजी से विलुप्त हो रहे हैं.

https://p.dw.com/p/NL28
तेज़ी से ख़त्म हो रहे हैं बाघतस्वीर: picture alliance/dpa

बंगलादेश के मौजूदा कानून में शिकारियों के लिए केवल 2000 टाका यानी 30 डॉलर और दो साल की कैद की सज़ा का प्रावधान है. यह कानून 35 साल पुराना है. बंगलादेश सरकार के वन रक्षा अधिकारी तपन कुमार डे ने बताया कि कानून बहुत ही पुराने हैं और बाघों की रक्षा करने में असमर्थ हैं. दुनिया भर में बाघों की संख्या लगातार घट रही है और बांग्लादेश में भी बाघों की कुछ दुर्लभ प्रजातियां हैं.

डे ने कहा, "हम इन कानूनों को बदल रहे हैं ताकि हम शिकारियों से लड़ सकें. अब वे बहुत आधुनिक तरीके अपनाने लगे हैं. इनके पास हथियार भी होते हैं. हम इन्हें हर हाल में रोकना चाहते हैं." उन्होंने बताया कि सरकार ने जो नया वन जीवन रक्षा कानून बनाया है उसके तहत पकड़े जाने पर शिकारियों को तीन लाख टाका और उम्र कैद की सज़ा हो सकती है.

Flash-Galerie Tiger (Indien)
तस्वीर: AP

अंतरराष्ट्रीय वण रक्षा संस्थान आईयूसीएन के अनुसार बंगलादेश में पिछले 40 वर्षों में जंगली जानवरों की कुल 13 प्रजातियां लुप्त हो चुकी हैं. साथ ही करीब 100 प्रजातियां लुप्त होने की कगार पर हैं. इस बीच बंगलादेश की आबादी तीन गुना हो चुकी है और वनस्थल केवल 10 प्रतिशत ही रह गया है. विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि बंगाल टाइगर जो पहले पूरे देश में पाए जाते थे अब केवल सुंदरबन में ही रह गए हैं. बंगलादेश में कुल 200 बाघ बचे हैं. बाघ भारत में भी तेज़ी से ख़त्म हो रहे हैं लेकिन देश में अब तक बाघों के बचाने के लिए सख़्त कानून नहीं है.

रिपोर्ट - एजंसियां/ईशा भाटिया

संपादनः ए जमाल