1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बांग्लादेश में फेसबुक पोस्ट पर दंगा, चार की मौत

२१ अक्टूबर २०१९

बांग्लादेश में कथित तौर पर एक हिंदू व्यक्ति की फेसबुक पोस्ट के बाद पुलिस के साथ झड़पों में चार लोग मारे गए हैं. पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट के बाद सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर आकर प्रदर्शन किए.

https://p.dw.com/p/3RcH9
Bangladesch | Menschen tragen einen verletzten nach Zusammenstößen zwischen Polizei und Demonstranten
तस्वीर: bdnews24

दक्षिणी बांग्लादेश में रविवार को यह हिंसा भड़की, जिसने चार लोगों की जान ले ली. फेसबुक पोस्ट में  पैगंबर मोहम्मद की आलोचना की गई थी. राजधानी ढाका से 195 किलोमीटर दूर बोहरानुद्दीन शहर में कथित तौर पर एक हिंदू व्यक्ति की पोस्ट पर यह हिंसा हुई.

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि तनाव शुक्रवार को पैदा हुआ जिसे घटाने के लिए रविवार को एक बैठक भी हुई थी. लेकिन प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों पर हमला करना शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. पुलिस का कहना है कि हालात बिगड़ते देख उसने लोगों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस और रबड़ की गोलियों का इस्तेमाल किया.

ये भी पढ़िए: फेसबुक के 11 राज

अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में 50 लोग जख्मी हुए हैं जिनमें 10 पुलिस अधिकारी हैं. वहीं बांग्लादेश के कई बड़े अखबारों ने 100 लोगों के घायल होने की खबरें प्रकाशित की हैं. प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर रूढ़िवादी मुसलमान है जो फेसबुक पोस्ट में पैगंबर मोहम्मद और उनकी छोटी बेटी की आलोचना किए जाने से नाराज हैं.

एक व्यक्ति ने फेसबुक पर लिखा, "इस जानवर ने हमारे पैगंबर और उनकी बेटी फातिमा का नाम लेकर उनकी निंदा की है. खुद करे कि जज इस व्यक्ति को फांसी की सजा दें." कई लोगों ने इसी तरह की प्रतिक्रिया दी है.

जिस व्यक्ति को इस मामले में आरोपी बताया जा रहा है, उसने ऐसी कोई भी पोस्ट लिखने से मना किया है. उसका कहना है कि उसका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है. पुलिस ने हैकिंग के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

मुस्लिम बहुल बांग्लादेश में सांप्रदियक तनाव देखने को मिलता है, जहां धार्मिक रूप से अल्पसंख्य समुदाय अपने साथ भेदभाव होने के आरोप लगाते हैं.

एके/एनआर (एएफपी, एपी, डीपीए)

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी