फोटो प्रतियोगिता क्लिक
२० फ़रवरी २०१३डॉयचे वेले ग्लोबल मीडिया फोरम 2013 का विषय है, विकास का भविष्य- अर्थव्यस्था, मूल्य और मीडिया. 20 फरवरी से शुरु हो रही है इसी विषय पर सालाना प्रतियोगिता.
क्लिक प्रतियोगिता के लिए आप टिकाऊ विकास के बारे में अपना नजरिया कर सकते हैं क्लिक और डॉयचे वेले ग्लोबल मीडिया फोरम को भेज सकते हैं तीन फोटो. तस्वीर भविष्योन्मुखी विकास के मॉडलो को दिखाने वाली होनी चाहिए. ये तस्वीरें हो सकती हैं इनोवेटिव ऑफिस की या फिर फिर से इस्तेमाल की जा सकने वाली ऊर्जा के बारे में या इससे जुड़े किसी अभियान या प्रोजेक्ट के बारे में. या फिर किसी कार्यक्रम की तस्वीर भी हो सकती है जो टिकाऊ अर्थव्यवस्था के बारे में हो. हमें चाहिए ऐसी तस्वीर जो आपका एंगल हो.
प्रतियोगिता के लिए आप फोटो 10 अप्रैल 2013 तक भेज सकते हैं. तस्वीर भेजने पर आप http://www.dw-gmf.de/klick इस एक इंटरएक्टिव वर्ल्ड मैप पर रजिस्टर हो जाएंगे. विजेता चुनने के लिए ऑनलाइन वोटिंग होगी और ये 17 अप्रैल से शुरू होगी. 10 फाइनलिस्ट फोटोग्राफरों के फोटो डॉयचे ग्लोबल मीडिया फोरम के दौरान 17 से 19 जून को दिखाए जाएंगे. तीन दिन की इस फोरम में शामिल होने वाले लोगों से फाइनलिस्ट का चुनाव करने के लिए कहा जाएगा. पहला पुरस्कार आई पॉड नैनो (8जीबी), दूसरा पुरस्कार आई पॉड शफल (2 जीबी) और तीसरा पुरस्कार यूएसबी फ्लैश ड्राइव दिया जाएगा.
कहां भेजें
प्रतियोगिता के लिए अपने फोटो आप ईमेल से [email protected] पर भेज सकते हैं या फिर वेबसाइट पर अपलोड करें.
और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
www.dw-gmf.de/klick