फिलीपींस में हैयान का कहर
फिलीपींस में हैयान नाम के तूफान से भारी नुकसान हुआ है. इसे अब तक का सबसे ताकतवर तूफान कहा जा रहा है. तूफान की वजह से कई इलाकों में भूस्खलन हुए हैं साथ ही बिजली और संचार सुविधा पर असर पड़ा है.
10,000 लोगों की मौत
फिलीपींस के ताकलोबान शहर में हैयान तूफान में मारे गए लोगों की संख्या 10,000 तक हो सकती है. अभी तक सरकारी आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं. बड़ी संख्या में लोग लापता हैं.
भूख से परेशान लोग
प्रभावित इलाकों में लोग भूख से परेशान हैं. जरूरी सामानों की लूटमार भी शुरू हो गई है. खाने पीने की चीजों की भारी कमी हो रही है.
सबसे तेज तूफान
हैयान तूफान इस साल विश्व का सबसे शक्तिशाली तूफान है, और हवाओं की रफ्तार के लिहाज से यह अब तक का सबसे प्रचंड तूफान भी हो सकता है. तूफान अपने साथ 315 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाली तेज हवाएं लाई और समंदर में 5-6 मीटर तक ऊंची लहरें उठीं.
तबाही वाली हवाएं
श्रेणी 5 का इस महातूफान के कदम सेबू प्रांत में तबाही मचाने के बाद पश्चिम में बोराके द्वीप की तरफ बढ़ गए. दोनों जगह पर्यटन स्थलों में शामिल हैं. तेज हवाओं ने घरों की छतों को उड़ा दिया. कई पेड़ गिर गए और बिजली की सप्लाई बंद हो गई. विशालकाय लहरों में कमजोर मकान बह गए.
जानलेवा तूफान
तूफान से हजारों लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. बड़ी संख्या में लोग लापता और काफी लोग घायल हैं. कुछ लोग बिजली के करंट और पेड़ गिरने से भी मारे गए. मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है.
राहत का काम शुरू
तूफान से स्कूलों, दफ्तरों, दुकानों और यहां तक कि हवाई अड्डों को भी नुकसान पहुंचा है. बचाव कार्य की तैयारी के लिए मेडिकल स्टाफ के साथ सैनिक और आपातकालीन कार्यकर्ता लगे हुए हैं.
क्या है महातूफान
किसी तूफान को महातूफान का दर्जा तब दिया जाता है जब हवाएं 240 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं. फिलीपींस में हर साल लगभग 20 तूफान आते हैं. पिछले साल बोफा तूफान की वजह से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी. बोफा तूफान ने तीन तटीय शहरों में भारी तबाही मचाई थी. दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से टकराने वाला हैयान 24वां तूफान है.
अंतरराष्ट्रीय मदद
तबाही की तस्वीर साफ होने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय मदद आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. अमेरिका, यूरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र की मानवीय एजेंसियां हरकत में आ गए हैं.
अगला पड़ाव चीन
फिलीपींस के बाद तूफान दक्षिण चीन सागर की तरफ बढ़ जाएगा. ऐसी आशंका है कि दक्षिण चीन सागर में तूफान जोर पकड़ सकता है. जिसके बाद चीन, वियतनाम और लाओस में तूफान का खतरा है.
हजारों बेघर
हैयान की तेज रफ्तार हवाओं ने इसे इस साल दुनिया का सबसे खतरनाक तूफान बना दिया है. हजारों लोग बेघर हो गए हैं.