प्रकाश से तेज चलते हैं कुछ पार्टिकल
२४ सितम्बर २०११गुरुवार को वैज्ञानिकों ने घोषणा की कि उन्हें न्यूट्रिनो नाम के पार्टिकल मिले हैं जो प्रकाश की गति से भी तेज चलते हैं. अगर यह कहीं और से भी साबित हो जाता है तो आइंस्टाइन का सापेक्षता का सिंद्धात गलत साबित हो जाएगा.
स्विट्जरलैंड की सर्न प्रयोगशाला और इटली की प्रयोगशाला में हुए प्रयोग के दौरान यह सामने आया है. उन्होंने पाया कि ये छोटे सब एटॉमिक पार्टिकल 3,00,00,06 किलोमीटर प्रति सेकंड की गति से जा रहे हैं जो प्रकाश की गति से करीब छह किलोमीटर प्रति सेकंड ज्यादा है.
इस प्रयोग के प्रवक्ता भौतिकविद एंटोनियो एरेडिटाटो ने कहा, "यह नतीजा हमारे लिए भी आश्चर्यजनक है. हम न्यूट्रिनो की गति नापना चाहते थे लेकिन हमें ऐसा अद्भुत नतीजा मिलने की उम्मीद नहीं थी. हमने करीब छह महीने जांच, परीक्षण, नियंत्रण और फिर से जांच करने के बाद यह घोषणा की है. न्यूट्रीनो प्रकाश की तुलना में 60 नैनो सेंकड जल्दी पहुंचे."
इस प्रयोग में शामिल वैज्ञानिकों ने इसके नतीजों के बारे में नपे तुले शब्दों में बात की. सर्न के निदेशक सर्गियो बेर्टोलुची ने कहा, "अगर इस नतीजे की पुष्टि हो जाती है तो हमारा भौतिकी को देखने का नजरिया बदल जाएगा."
न्यूट्रीनो पर कोई आवेश नहीं होता और ये इतने छोटे होते हैं कि उनका द्रव्यमान भी अभी अभी ही पता चल सका है. इनकी संख्या तो बहुत होती है लेकिन इनका पता लगाना मुश्किल है. इन्हें भुतहा कण भी कहा जाचा है और ये सूरज जैसे तारों में न्यूक्लियर फ्यूजन के कारण पैदा होते हैं.
इस प्रयोग के तहत वैज्ञानिकों ने स्विटजरलैंड की सर्न और इटली की लैब के बीच प्रकाश पुंज फेंका. दोनों प्रयोगशालाओं के बीच 730 किलोमीटर की दूरी है.
क्रांतिकारी खोज
पार्टिकल फिजिक्स की दुनिया में इस घोषणा से सनसनी फैल गई है. फ्रांस में भौतिकी संस्थान के पिएरे बिनेट्यूरी ने कहा, "सामान्य सापेक्षता और विशेष सापेक्षता दोनों ही सिद्धांतों पर इससे सवाल खड़ा हुआ है." बोलोन्या इटली में भौतिकविद एंटोनियो जिचिषी कहते हैं, "अगर आप प्रकाश की गति को छोड़ दें तो विशेष सापेक्षता का सिद्धांत तो नाकाम हो जाएगा."
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः ए कुमार