'प्यार' ने जीत लिया कान का दिल
२८ मई २०१२हानेके की फिल्म में अदाकार 80 साल से ऊपर के हैं. फ्रेंच अदाकार जां लुई त्रिंतिन्यां और एमानुएल रीवा ने फिल्म में पति पत्नी की भूमिका निभाई है. पत्नी ऐन को दिल का दौरा पड़ता है जिससे पति जॉर्ज के साथ उसके संबंधों में बदलाव आता है और साथ ही एक दूसरे के लिए उनके प्यार में भी. हानेके 2009 में अपनी फिल्म डी वाइसे बांड के लिए गोल्डन पाम जीत चुके हैं. आलोचकों ने फ्रेंच भाषा में बनी इस फिल्म को बेहतरीन बताया और साथ ही हानेके एक ऐसे निर्देशक के रूप में स्थापित हो गए जो मनुष्य के दिल के रहस्यों को खुलकर अपनी फिल्मों के जरिए दिखाते हैं. कैमरे का सादगी और गंभीरता से इस्तेमाल कर हानेके कैंसर की बीमारी से जूझ रही ऐन के शारीरिक और मानसिक बेहाली की कहानी सुनाती है. उसका पति जॉर्ज इस दौरान अपनी पत्नी के साथ उसके अंत तक रहने का प्रण करता है. 70 साल के हानेके ने गोल्डन पाम को अपनी पत्नी के नाम किया और कहा कि यह फिल्म एक दूसरे के लिए उनके वादे का सबूत है. जूरी के लिए बोल रहे डिजाइनर जां पॉल गोतिये ने कहा कि फिल्म में दोनों अदाकारों ने सबसे बड़ी भावना को दिखाया है.
22 फिल्मों मे से ज्यादातर पुरस्कार यूरोपीय फिल्मों को मिले. सबसे बेहतरीन अदाकार का खिताब डेनमार्क के मैड्स मिकेलसन को दिया गया जिन्होंने थोमस विंटरबर्ग की फिल्म द हंट में एक व्यक्ति की भूमिका निभाई है जिसे एक गलत आरोप पर सजा दी जाती है. रोमेनिया के कोसमीना स्ट्रेटन और क्रिस्टीना फ्लूटूर सबसे अच्छी अदाकार रही. गोल्डन पाम के बाद दूसरे स्थान पर आने वाली फिल्म को ग्रां प्री दिया जाता है जिसे इस साल इतालवी निर्देशक मातेओ गारोने की फिल्म "रिएलिटी" को दिया गया. कान में 11वीं बार हिस्सा ले रहे ब्रिटिश निर्देशक केन लोच को अपनी फिल्म द एंजल्स शेयर के लिए तीसरा स्थान मिला. 75 साल के लोच 2006 में गोल्डन पाम से नवाजे गए थे और इस साल वह लगातार 11वीं बार महोत्सव में हिस्सा ले रहे हैं.
यूरोप के बाहर से केवल एक फिल्म इस बार इनामों की सूची में दिखाई दी. मेक्सिको के कार्लोस रेगादास अपनी फिल्म पोस्ट तेनेब्रास लुक्स के लिए सबसे बेहतरीन निर्देशक के रूप में चुने गए हैं. एशिया से कोई भी फिल्म इस बार जूरी का दिल नहीं जीत पाई. कान महोत्सव भी विवादों से बचा नहीं रहा. महिला निर्देशकों की कमी कई सामाजिक संगठनों को खली. विरोध प्रदर्शनों के बाद महोत्सव के चेयरमैन ने वादा किया कि वे अगले साल और महिला निर्देशकों को शामिल करेंगे.
एमजी/एएम (डीपीए, एपी)