1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'प्यार' ने जीत लिया कान का दिल

२८ मई २०१२

इस साल कान फिल्म महोत्सव "प्यार" के आगोश में डूब गया. ऑस्ट्रिया के निर्देशक मिशाएल हानेके की फिल्म "आमूर" यानी प्यार ने जजों का दिल जीत लिया और गोल्डन पाम की हकदार बनी.

https://p.dw.com/p/153Qh
मिषाएल हानेके को आमूर के लिए गोल्डन पामतस्वीर: Reuters

हानेके की फिल्म में अदाकार 80 साल से ऊपर के हैं. फ्रेंच अदाकार जां लुई त्रिंतिन्यां और एमानुएल रीवा ने फिल्म में पति पत्नी की भूमिका निभाई है. पत्नी ऐन को दिल का दौरा पड़ता है जिससे पति जॉर्ज के साथ उसके संबंधों में बदलाव आता है और साथ ही एक दूसरे के लिए उनके प्यार में भी. हानेके 2009 में अपनी फिल्म डी वाइसे बांड के लिए गोल्डन पाम जीत चुके हैं. आलोचकों ने फ्रेंच भाषा में बनी इस फिल्म को बेहतरीन बताया और साथ ही हानेके एक ऐसे निर्देशक के रूप में स्थापित हो गए जो मनुष्य के दिल के रहस्यों को खुलकर अपनी फिल्मों के जरिए दिखाते हैं. कैमरे का सादगी और गंभीरता से इस्तेमाल कर हानेके कैंसर की बीमारी से जूझ रही ऐन के शारीरिक और मानसिक बेहाली की कहानी सुनाती है. उसका पति जॉर्ज इस दौरान अपनी पत्नी के साथ उसके अंत तक रहने का प्रण करता है. 70 साल के हानेके ने गोल्डन पाम को अपनी पत्नी के नाम किया और कहा कि यह फिल्म एक दूसरे के लिए उनके वादे का सबूत है. जूरी के लिए बोल रहे डिजाइनर जां पॉल गोतिये ने कहा कि फिल्म में दोनों अदाकारों ने सबसे बड़ी भावना को दिखाया है.

Bildergalerie Filmfestival Cannes 2012 Filmszene Liebe von Michael Haneke
आमूर फिल्म का एक दृश्यतस्वीर: Festival de Cannes 2012

22 फिल्मों मे से ज्यादातर पुरस्कार यूरोपीय फिल्मों को मिले. सबसे बेहतरीन अदाकार का खिताब डेनमार्क के मैड्स मिकेलसन को दिया गया जिन्होंने थोमस विंटरबर्ग की फिल्म द हंट में एक व्यक्ति की भूमिका निभाई है जिसे एक गलत आरोप पर सजा दी जाती है. रोमेनिया के कोसमीना स्ट्रेटन और क्रिस्टीना फ्लूटूर सबसे अच्छी अदाकार रही. गोल्डन पाम के बाद दूसरे स्थान पर आने वाली फिल्म को ग्रां प्री दिया जाता है जिसे इस साल इतालवी निर्देशक मातेओ गारोने की फिल्म "रिएलिटी" को दिया गया. कान में 11वीं बार हिस्सा ले रहे ब्रिटिश निर्देशक केन लोच को अपनी फिल्म द एंजल्स शेयर के लिए तीसरा स्थान मिला. 75 साल के लोच 2006 में गोल्डन पाम से नवाजे गए थे और इस साल वह लगातार 11वीं बार महोत्सव में हिस्सा ले रहे हैं.

Cannes 2012 Bester Schauspieler für Mads Mikkelsen
कान में बेहतरीन अदाकार मैड्स मिकेलसनतस्वीर: Reuters

यूरोप के बाहर से केवल एक फिल्म इस बार इनामों की सूची में दिखाई दी. मेक्सिको के कार्लोस रेगादास अपनी फिल्म पोस्ट तेनेब्रास लुक्स के लिए सबसे बेहतरीन निर्देशक के रूप में चुने गए हैं. एशिया से कोई भी फिल्म इस बार जूरी का दिल नहीं जीत पाई. कान महोत्सव भी विवादों से बचा नहीं रहा. महिला निर्देशकों की कमी कई सामाजिक संगठनों को खली. विरोध प्रदर्शनों के बाद महोत्सव के चेयरमैन ने वादा किया कि वे अगले साल और महिला निर्देशकों को शामिल करेंगे.

एमजी/एएम (डीपीए, एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी