1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पायलटों ने किया एयर इंडिया को बीमार

८ मई २०१२

भारत की सरकारी उड्डयन कंपनी एयर इंडिया के 100 पायलट अचानक बीमारी का बहाना करके छुट्टी पर चले गए. इसकी वजह से एयरलाइन को जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ा.

https://p.dw.com/p/14rq8
तस्वीर: picture alliance/dpa

एयर इंडिया ने मंगलवार को चार अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी हैं. सौ से अधिक पायलटों के छुट्टी पर जाने के बाद एयरलाइन को यह कदम उठाना पडा. पायलटों का कहना है कि वे बीमार हैं. पायलट वेतन न दिए जाने और काम की बुरी परिस्थितियों के खिलाफ हड़ताल कर रहे हैं. वे इस बात से भी नाराज हैं कि दुनिया के सबसे बड़े विमान बोइंग 747 की ट्रेनिंग को लेकर बार बार शिड्यूल बदला जा रहा है. एयर इंडिया ने हड़ताल करने वाले 10 पायलटों को बर्खास्त कर दिया है और बाकी सभी को मंगलवार शाम तक काम पर लौटने के आदेश दिए हैं. भारत से गर्मियों में अकसर लोग छुट्टियों के लिए पश्चिमी देशों का रुख करते हैं. ऐसे में छुट्टियां शुरू होने से कुछ ही दिन पहले पायलटों की हड़ताल एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है.

भारत सरकार ने हाल ही में एयर इंडिया को छह अरब डॉलर यानी 318 अरब रुपयों की मदद दी है. एयर इंडिया को यह राशि अगले आठ साल में सरकार को वापस करनी है. फिलहाल एयर इंडिया सालाना एक अरब डॉलर का नुकसान झेल रही है. ऐसे में कंपनी को कर्मचारियों का वेतन देने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पायलट यूनियन इंडियन पायलट्स गिल्ड के अध्यक्ष जीतेंद्र अवहद का कहना है कि कई पायलटों को पिछले छह महीने से वेतन नहीं मिला है. अवहद ने बताया, "हमने हड़ताल का फैसला तब किया जब हमने देखा कि प्रबंधन हमारी मांगे पूरी करने में नाकाम है."

वहीं विमानन मंत्री अजीत सिंह का कहना है कि एयर इंडिया की प्रबंधक कमेटी को सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है. सिंह ने कहा, "हम एयर इंडिया की प्रबंधन कमेटी के साथ हैं. यात्रियों को असुविधा हो रही है. पायलटों को जिम्मेदारी से काम लेना चाहिए." अजीत सिंह ने हड़ताल को गैरकानूनी बताते हुए कहा कि मैनेजमेंट हड़ताल करने वालों के खिलाफ जरूरी कदम उठाएगी, "वे सब खुद को बीमार बता रहे हैं. उन्होंने किसी तरह की हड़ताल का नोटिस नहीं दिया, तो एयर इंडिया की मैनेजमेंट के जो भी नियम और कायदे हैं उनके अनुसार उनके खिलाफ कदम उठाया जाएगा."

एयर इंडिया के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "हमने उन सभी पायलटों के घर डॉक्टर भेजने का निर्णय लिया है. उनकी सेहत का ध्यान रखना हमारा पहला कर्त्तव्य है."

आईबी/एजेए (पीटीआई, एपी)