1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में नाटो के दर्जनों टैंकर फूंके

१ अक्टूबर २०१०

पाकिस्तान में संदिग्ध आतंकवादियों ने नाटो के लिए ईंधन ले जा रहे दो दर्जन से ज्यादा टैंकरों को आग लगा दी है. ये टैंकर अफगानिस्तान में स्थित नाटो सेनाओं के लिए सप्लाई के काम में लगे थे.

https://p.dw.com/p/PRmd
तस्वीर: AP

हमला पाकिस्तान में गुरुवार को नाटो हमले में सेना के तीन जवानों के मारे जाने के बाद आया है. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि यह हमला उग्रवादियों ने किया है. कराची से आए ये टैंकर हमले के वक्त दक्षिण पश्चिमी कस्बे शिकारपुर से गुजर रहे थे. वहां 12 नकाबपोश लोग पहुंचे और ड्राइवरों को डराने के लिए छोटे हथियारों से हवा में गोलियां चलाने लगे. ड्राइवरों के भाग जाने के बाद इन्होंने 27 टैंकरों को आग लगा दी.

शिकारपुर के पुलिस प्रमुख अब्दुल हमीद खोसो ने बताया, "'कुछ टैंकर तो पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं और कुछ को थोड़ा नुकसान पहुंचा है. लेकिन किसी की जान नहीं गई है."

पाकिस्तान में सैनिकों की मौत के बाद काफी गुस्सा है. हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने नाटो की सप्लाई बंद कर दी है. अफगानिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान अमेरिका और नाटो का एक प्रमुख सहयोगी है. लेकिन नाटो हमले के बाद सतह पर दिखाई दे रहे तनाव को विशेषज्ञ बिगड़ते रिश्तों के रूप में देख रहे हैं. पाकिस्तान की खुफिया सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीमा पर पैदा हुआ यह तनाव रिश्तों को पूरी तरह खत्म भी कर सकता है.

पाकिस्तान सेना ने कहा कि एक हफ्ते के भीतर यह सीमा पर गड़बड़ी की तीसरी घटना है. नाटो का कहना है कि हेलीकॉप्टरों ने कुछ ही देर के लिए सीमा पार की.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी