पाकिस्तान में टीटीपी का तालिबानी फरमान
१ अगस्त २०१९पाकिस्तान के स्थानीय मीडिया के अनुसार तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) ने फरमान जारी करते हुए इस चेतावनी पर गौर नहीं करने वाले को गंभीर परिणाम भुगतने को भी कहा है. पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मुख्यालय मिरामशाह में लोगों को बुधवार को एक पेज पर उर्दू में लिखा संदेश मिला, जिसमें उन्हें इन सभी बातों के बारे में आगाह किया गया है.
संदेश में लिखा गया है, "हम आपको याद दिलाते हैं कि तालिबान द्वारा इससे पहले कई बार जारी किए गए इसी तरह के बयान को लोगों ने अनसुना कर दिया था. मगर इस बार हम तालिबान के आदेश का उल्लंघन करने वालों को निशाने पर लेने जा रहे हैं."
पाकिस्तान के प्रमुख अंग्रेजी अखबार डॉन अखबार के मुताबिक फरमान में महिलाओं को अकेले बाहर निकलने पर गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी दी गई है. संदेश में कहा गया है, "महिलाओं को अपने घरों से बाहर नहीं जाना चाहिए, क्योंकि यह हमारे समाज के लिए हानिकारक है. प्रत्येक तीन लोगों में मुजाहिदीन का एक मुखबिर है. लोगों में यह गलत धारणा है कि हम हमारे आदेश की पालना नहीं करने वालों के बारे में नहीं जान सकेंगे. हमारे आदेश का पालन करें या सबसे बुरे परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहें."
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार प्रतिबंधित संगठन टीटीपी के पत्र में कहा गया, "डीजे का कोई उपयोग नहीं होगा, न तो घर के अंदर और न ही खुले स्थानों पर. चेतावनी की अनदेखी करने वाले लोग गंभीर परिणामों के लिए खुद जिम्मेदार होंगे." पोलियो टीकाकरण अभियान के खिलाफ भी धमकी दी गई है. चेतावनी में कहा गया है कि "पोलियो कर्मचारी बच्चों की उंगलियों पर निशान लगाएं लेकिन दवा न पिलाएं. जो ऐसा नहीं करेगा, उसे गंभीर परिणाम भुगतना होगा."
______________
हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay |
(सबसे घातक आतंकवादी संगठन)
आईएएनएस