1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान "और तेज़ी" दिखाएः ब्रिटेन

एजैंसियां१६ जनवरी २००९

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड मिलिबैंड ने कहा है कि पाकिस्तान अपनी ज़मीन पर सक्रिय चरमपंथी गुटों के ख़िलाफ़ ज़्यादा तत्परता से कार्रवाई करे. भारत यात्रा के तुरंत बाद वे इस्लामाबाद में नेताओं से मिले.

https://p.dw.com/p/Ga2u
ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड मिलिबैंड ने दोनों देशों से सहयोग आगे बढ़ाने की अपील कीतस्वीर: AP

भारत के बाद पाकिस्तान के दौरे पर गए ब्रिटिश विदेशमंत्री डेविड मिलीबैंड ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रज़ा गिलानी से मुलाकात के बाद एक प्रेस सम्मेलन में कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान से और आगे बढ़कर कार्रवाई की अपेक्षा करता है. उनके मुताबिक पाकिस्तानी ज़मीन पर पनप रहे आतंकवाद से पूरे क्षेत्र की स्थिरता और सुरक्षा दांव पर लगी है.

मिलीबैड ने पाकिस्तानी नेताओं से कहा कि "आतंकवाद से निपटने में वो ज़ीरो टोलरेंस दिखाए." मिलीबैंड ने कई पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों से भी मुलाकात की. उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद पर ताकीद करते हुए ये भी जोड़ा कि पाकिस्तानी सरकार मुंबई हमलों के आरोपियों को कानून के कटघरे में लाने के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है. भारत ने पाकिस्तान में अड्डा जमाए लश्करे तैयबा को मुंबई हमलों का सूत्रधार माना है. पाकिस्तान कहता रहा है कि वो चरमपंथी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पुरज़ोर प्रयत्न कर रहा है.

Anschläge Indien Mumbai Taj Hotel
भारत ने मुंबई हमलों में मुलविज़ पाक आरोपियों को सौंपने की मांग की है.तस्वीर: AP

उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई का दावा

समाचार एजेंसियों ने अधिकारियों के हवाले से ख़बर दी है कि पाकिस्तान ने अब तक लश्करे तैयबा से जुड़े एक संगठन के 70 सदस्यों को हिरासत में लिया है और 124 संदिग्धों पर निगरानी रखी जा रही है. पाकिस्तान ये भी मान चुका है कि मुंबई हमलों का जि़म्मेदार एक जीवित आतंकी, देश का ही है. लेकिन पाकिस्तान ये भी कहता रहा है कि मुंबई हमलों के मामले में अगर उसकी जांच में कोई पाकिस्तानी नागरिक दोषी पाया गया तो उस पर अपने देश में ही मुकदमा चलाया जाएगा. और उसे भारत को नहीं सौंपा जाएगा. इस पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जतायी है. उसका कहना है कि मुंबई हमलों का न्याय तो भारत में ही होगा.

ब्रिटिश विदेशमंत्री मिलीबेंड ने पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी से भी मुलाकात की. कुरैशी ने मिलीबैंड के बयान को संतुलित और तर्कसंगत बताते हुए कहा कि उनका देश आतंकवाद के ख़िलाफ़ युद्ध में पूरी दुनिया के साथ है. इससे पहले भारत में मिलीबैंड ने भारत से सहानुभूति और समर्थन ज़ाहिर करते हुए कहा कि हमलों के पीछे पाकिस्तानी सरकार का हाथ नहीं हो सकता अलबत्ता ये ज़रूर है कि उसकी ज़मीन से आतंकवादी गुट लश्करे तैयबा ने ही इन हमलों को अंजाम दिया है.

Ajmal Qasab Mumbai Terror
पाकिस्तान में आरोपियों की जांच के लिए समिति का गठनतस्वीर: AP

मुंबई हमलों के लिए पाक में जांच समिति

इस बीच पाकिस्तान में तीन सदस्यीय समिति ने मुंबई हमले के संदर्भ में अपनी जांच शुरू कर दी है. यह समिति इस सप्ताहांत एक जांच रिपोर्ट पाकिस्तान सरकार को सौंप सकती है. इस समिति की अध्यक्षता पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी के अतिरिक्त महानिदेशक जावेद इकबाल कर रहे हैं. उनके अलावा इस समिति में आतंकवाद विरोधी मामलों के विशेषज्ञ खालिद कुरैशी और लियाकत अली खान शामिल हैं. मुंबई हमलों के संबंध में भारत को अपने पहले औपचारिक जवाब में पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि उसने आतंकी हमले की जांच के संबंध में कई कार्रवाई शुरू की हैं.

पाकिस्तान के जवाब को विदेश सचिव सलमान बशीर ने भारतीय उच्चायुक्त सत्यव्रत पाल को भेज दिया. भारत के विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने पिछले दिनों ही ये कहा था कि पाकिस्तान को कूटनीतिक तरीकों से बताना चाहिए कि मुंबई हमलों के संबंध में उसने कहां तक और क्या क़दम उठाए हैं.