परमाणु शक्ति को और बढ़ाएगा उत्तर कोरिया
९ मई २०१६उत्तर कोरिया की केसीएनए समाचार एजेंसी के अनुसार राजधानी प्योंगयांग में 36 सालों बाद हो रही कांग्रेस के दौरान संयुक्त राष्ट्र के संकल्प का उल्लंघन करते हुए सत्ताधारी वर्कर्स पार्टी ने नए परमाणु हथियार विकसित करने का प्रस्ताव पास किया. परमाणु कार्यक्रम पर तमाम अंतरराष्ट्रीय दबावों के बावजूद उत्तर कोरिया उसे रोकने को तैयार नहीं है. उत्तर कोरिया ने खुद को "एक जिम्मेदार परमाणु हथियार संपन्न राज्य" बताते हुए उसके प्रथम इस्तेमाल से इनकार किया है.
पार्टी कांग्रेस के दौरान रहस्य में रहने वाले देश ने विदेशी पत्रकारों को वीजा जारी किया. विदेशी मीडिया के कम से कम 128 सदस्य इस मौके पर प्योंगयांग पहुंचे. हालांकि इस दौरान बीबीसी पत्रकारों पर प्रशासन के खिलाफ 'गलत बातें बोलने' का आरोप लगाकर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इन पत्रकारों को लिखित माफीनामा देना पड़ा और भविष्य में कभी देश में प्रवेश की अनुमति ना मिलने की सजा के साथ देश से बाहर निकाल दिया गया.
अपने पिता की आकस्मिक मृत्यु के बाद 2011 में युवा नेता किम जोंग उन ने सत्ता संभाली. कांग्रेस के चौथे दिन उन्हें पार्टी अध्यक्ष की नई उपाधि दी गई. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पहले पार्टी सचिव के पद पर कार्यरत किम जोंग उन अपनी इस पदोन्नति का इस्तेमाल कर कांग्रेस में अपनी शक्ति को और बढ़ाएंगे. पश्चिमी विशेषज्ञों का अंदाजा है कि उत्तर कोरिया के पास इस समय करीब 40 किलोग्राम प्लुटोनियम का भंडार है, जो 8 से 12 परमाणु हथियार बनाने के लिए काफी होगा.
दक्षिण कोरिया के साथ उत्तर कोरिया के संबंध 1950-53 के गृहयुद्ध के थमने से लेकर आज तक वैसे ही हैं. इस सप्ताहांत किम ने दक्षिण कोरिया के साथ बातचीत के जरिए समाधान निकालने की बात की. उन्होंने कहा कि तनाव कम करने के लिए बातचीत की जरूरत है. दक्षिण कोरिया ने इसे व्यर्थ बताते हुए नकार दिया. दक्षिण कोरिया की एकीकरण मंत्रालय के प्रवक्ता चियोंग जून ही ने उत्तर कोरिया के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हमने बातचीत का विचार त्यागा नहीं है...लेकिन पहले उत्तर कोरिया परमाणु मुक्त बनने को लेकर निष्ठा तो दिखाए, तभी असली बातचीत संभव है."