1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पड़ोसियों से रिश्ते सुधारने की इच्छा हैः भारत

३ अप्रैल २०११

चीन और पाकिस्तान समेत अपने सभी पड़ोसी देशों से भारत अपने रिश्ते सुधारना चाहता है क्योंकि बातचीत ही सभी विवादों के समाधान का जरिया हो सकती है. हाल ही में भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मिले.

https://p.dw.com/p/10miN
सीपीएम पर एंटनी का वारतस्वीर: UNI

भारत के रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा, "हम चीन और पाकिस्तान समेत सभी पड़ोसी देशों से रिश्ते बेहतर बनाने की इच्छा रखते हैं. कोई भी विवाद आपसी बातचीत से ही हल हो सकता है और दो देशों के रिश्ते सुधर सकते हैं." उन्होंने कहा कि 30 मार्च को भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों के बीच मुलाकात से न सिर्फ दोनों देशों के संबंध बेहतर होंगे बल्कि यह एक अच्छी शुरुआत भी है. पाकिस्तान और भारत के बीच वर्ल्ड कप क्रिकेट के सेमीफाइनन मैच देखने पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने मोहाली का दौरा किया.

अपने गृह राज्य केरल में आगामी विधासभा चुनावों के मद्देनजर एंटनी ने सीपीएम के नेतृत्व वाली वामपंथी लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार की आलोचना की. उन्होंने पश्चिम बंगाल की वाम मोर्चा सरकार को भी निशाना बनाया. एंटनी ने कहा कि एलडीएफ सरकार केंद्र सरकार की ओर से दी गई राशि का इस्तेमाल नहीं कर पाई. उनका कहना है कि बंगाल में भी वाम मोर्चा 35 साल से जनविरोधी नीतियां चला रहा है जिसके कारण बेरोजगारी और गरीबी बढ़ी है.

केरल के मुख्यमंत्री रह चुके एंटनी ने कहा, "सीपीएम अकसर केंद्र सरकार विरोधी नारे बुंलद करती रही है, लेकिन आने वाले चुनावों के लिए उसके पास कोई मुद्दा नहीं है. लोग इस बात को बर्दाश्त नहीं करेंगे क्योंकि वे जानते हैं कि केंद्र सरकार ने राज्य कितनी मदद दी है." एंटनी ने राज्य के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार के बीच सहयोग पर जोर देते हुए लोगों से कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ मोर्चे को कामयाब बनाने की अपील की. केरल में 13 अप्रैल को विधानसभा हो रहे हैं.

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एंटनी ने कहा कि इस बारे में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सोच बिल्कुल ही अलग रही है. जहां यूपीए सरकार ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले, कॉमनवेल्थ घोटाले और आदर्श सोसाइटी घोटाले पर तुरंत कदम उठाए, वहीं एलडीएफ से जवाब मांगा जाना चाहिए कि अपने पांच साल के राज में उसने गैरकानूनी शराब की ब्रिकी और यौन उत्पीड़न के मामलों पर क्या किया है.

एंटनी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को यूपीए सरकार की एक बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि देश में सूखे से पैदा समस्या के निपटारे के लिए खाद्य सुरक्षा कार्यक्रमों को लागू करने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें