1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नीतीश को अमेरिकी स्कूल का न्योता

२८ जनवरी २०११

प्रतिष्ठित कोलंबिया बिजनेस स्कूल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को न्यूयॉर्क आने का न्योता दिया है. स्कूल चाहता है कि नीतीश न्यूयॉर्क में होने वाली इंडिया बिजनेस कांफ्रेंस को संबोधित करें. नीतीश को नायक बताया.

https://p.dw.com/p/106Qs
तस्वीर: UNI

एक अप्रैल को 7वीं बार इंडिया बिजनेस कांफ्रेंस होनी है. इस बार कांफ्रेंस में बिहार का मुद्दा भी है. कभी भारत के बीमारु राज्यों में गिना जाने वाला बिहार अब तेजी से बदल रहा है. इसका श्रेय लगतार दूसरी बार भारी बहुमत के साथ सत्ता में लौटने वाले नीतीश कुमार को दिया जा रहा है. कोलंबिया बिजनेस स्कूल चाहता है कि ''बिहार के समग्र विकास की आवश्यकता और मेरे विचार'' विषय पर नीतीश कांफ्रेस को संबोधित करें.

बिजनेस स्कूल बिहार के विकास मॉडल और नीतीश कुमार को भी अपने पाठ्यक्रम में शामिल करने जा रहा है. स्कूल चाहता है कि बिहार की सफलता और नीतीश के नेतृत्व को आधार बनाकर प्रबंधन और समग्र विकास का पाठ तैयार किया जाए.

हालांकि अभी तक नीतीश कुमार ने साफ नहीं किया है कि वह बिजनेस स्कूल के न्योते पर जाएंगे या नहीं. पिछले ही हफ्ते नीतीश को चीन का न्योता भी मिला है. चीन ने बिहार में नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय को फिर से खड़ा करने के लिए एक अरब डॉलर की आर्थिक सहायता दी है. इस मदद के साथ ही चीनी राजदूत ने नीतीश को चीन यात्रा का न्योता भी दे डाला.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार