1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

निजी विमान कंपनियों की हड़ताल वापस

२ अगस्त २००९

भारत की सभी निजी एयरलाइन कंपनियों ने एक दिन हड़ताल का फ़ैसला वापस ले लिया है. सरकार के कड़े रुख़ के बाद रविवार को निजी एयरलाइन कंपनियों के संगठन एफआईए ने हड़ताल वापस लेने का एलान किया और बातचीत की इच्छा जताई.

https://p.dw.com/p/J29b
वापस ली हड़तालतस्वीर: AP

सरकार को टस से मस न होता देखकर रविवार की रात फेडरेशन ऑफ़ इंडियन एयरलाइन्स ने प्रस्तावित हड़ताल को वापस ले लिया. फेडरेशन का कहना है कि उसने यह कदम यात्रियों को हो सकने वाली परेशानी और संवाद के लिए सरकार की इच्छा के मद्देनज़र उठाया है.

दरअसल निजी विमान कंपनियों की मांग है कि उनकी आर्थिक कठिनाइयों को देखते हुए सरकार विमान ईंधन पर से बिक्री कर कम करे, अन्य सरचार्ज घटाए और उनके लिए एक बेलआउट पैकेज की भी घोषणा करे. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल द्वारा कोई भी मांग तत्काल मानने से इनकार करने के बाद विमान कंपनियों ने 18 अगस्त को अपनी उड़ानें स्थगित करने का फैसला लिया था.

उड्डयन विशेषज्ञ कपिल कौल को उम्मीद है कि यदि नागरिक उड्डयन मंत्रालय और वित्त मंत्रालय राज्य सरकारों के साथ मिलकर इस समस्या का हल ढूंढने की कोशिश करें तो आने वाले महीनों में कुछ नतीजे सामने आ सकते हैं. उधर फेडरेशन ऑफ़ इंडियन एयरलाइन्स ने आशा प्रकट की है सरकार के साथ रचनात्मक संवाद के ज़रिये उड्डयन उद्योग के सामने पेश आ रही समस्याओं का समाधान होगा.

एयर डेक्कन के प्रमुख कैप्टेन गोपीनाथ का कहना है कि सरकार को पूरे देश और पूरे उड्डयन क्षेत्र के लिए नीतियां बनानी होंगी और इस समय उसके पास इस क्षेत्र के लिए कोई दीर्घकालिक रणनीतिक दृष्टि नहीं है. कैप्टन गोपीनाथ के मुताबिक इस दिशा में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पहल करनी चाहिए.

रिपोर्ट: कुलदीप कुमार, नई दिल्ली

संपादन: ओ सिंह