1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नाक बचाने के लिए खेलो: पोंटिंग

२८ जून २०१०

इंग्लैंड के हाथों लगातार तीसरी करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग बल्लेबाजों पर बरसे. नेटवेस्ट सीरीज हार चुके कप्तान ने टीम से कहा, कम से कम सम्मान बचाने की खातिर तो खेलो.

https://p.dw.com/p/O4iQ
तस्वीर: AP

नेटवेस्ट सीरीज के तीसरे वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो एक बार फिर जारी रहा. पूरी टीम 212 रन पर ढेर हो गई. कप्तान रिकी पोंटिंग इस प्रदर्शन से खासे नाराज हैं. ओवल में होने वाले चौथे वनडे से पहले उन्होंने अपने साथियों से कहा, ''अब हमें अपने प्रदर्शन से दिखाना है कि हममें अब भी खुद के लिए सम्मान बचा हुआ है. आखिरी दो मैचों में हमें वो करना है जो कम किसी भी तरह कर सकें.''

उधर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी टीम की जमकर तारीफ की है. कई खिलाड़ियों का कहना है कि इंग्लैंड को शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से हराने की कोशिश करनी चाहिए. इससे इंग्लैंड को एशेज सीरीज के लिए भी मनोवैज्ञानिक फायदा मिलेगा.

Cricket England Australien
भारी पड़ता इंग्लैंडतस्वीर: AP

वहीं ऑस्ट्रेलिया की चिंता अब भी जस की तस है. टीम का बल्लेबाजी क्रम बिल्कुल फॉर्म में नहीं दिखाई पड़ रहा है. अब तक हुए तीनों मैचों में सिर्फ एक या दो बल्लेबाज भी टिक कर खेल पाए हैं. अच्छी साझेदारियां तो न के बराबर हुई हैं. कप्तान पोटिंग कहते हैं, ''वही पुरानी कहानी है. जैसा प्रदर्शन हमने पहले दो मैचों में किया था, वैसा ही तीसरे में भी किया. हमने अच्छे रन ही नहीं बनाए.''

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के मुताबिक टीम को हार से सीख मिली है. लेकिन इंग्लैंड जैसे कट्टर प्रतिद्वंदी के सामने नाक बचाने के लिए पूरा जोर लगाना होगा. गेंदबाजी को लेकर चिंता नहीं है. बोलिंगर और शॉन टैट ने बढ़िया प्रदर्शन किया है.

रिपोर्ट: एएफपी/ओ सिंह

संपादन: प्रिया एसेलबॉर्न