नव नात्सी नेता को निलंबित जेल की सज़ा
२५ अप्रैल २००९फ्योग्ट और उसके दो सहयोगियों पर जर्मनी में 2006 में हुए फुटबॉल विश्व कप के दौरान जर्मन टीम के सदस्य पैट्रिक ओवोमोयेला की तरफ़ नस्ली भेदभाव का इशारा करते नारे पंफलैट लहराने का आरोप है. ओवोमोयेला अफ्रीकी मूल के हैं और उनके पिता नाईजीरिया के हैं. फ्योग्ट और उनके साथी क्लाउस बायर को सात महीने और तीसरे आरोपी फ्रांक श्वेर्डट को दस महीने की निलंबित जेल हुई है.
तीनों अभियुक्तों को संयुक्त राष्ट्र बाल कोष यूनीसेफ में दो दो हज़ार यूरो जमा कराने का आदेश भी दिया गया है. तीनों का कहना है कि वो फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करेंगें. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक अदालत ने माना की फ्लायर लहाराना नस्ली प्रचार का स्पष्ट मामला है.
बर्लिन ज़िला अदालत की जज मोनिका पेल्त्स ने शुक्रवार को फ़ैसला सुनाते हुए कहा कि ''अगर ये मामला नस्ली भावना नहीं ज़ाहिर करता तो मैं नहीं जानती ये फिर और क्या है.''
एनपीडी ने 2006 के विश्व कप फुटबॉल के एक मैच के दौरान ओवोमोयेला की 25 नंबर की जर्सी दिखाते हुए पैंफलेट बांटे थे जिस पर कैप्शन लिखा था, 'गोरा रंग- सिर्फ़ जर्सी का रंग नहीं- एक वास्तविक राष्ट्रीय टीम के लिए.'
ओवोमोयेला जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में डोर्टमुंड की तरफ़ से भी खेलते हैं. वो ब्रेमन और बीलेफेल्ड टीमों में भी रह चुके हैं. इस मामले पर चले मुक़दमे के दौरान ओवोमोयेला ने बयान दिया था कि इस तरह के फ्लायर्स से उन्होंने खुद को अपमान पीड़ा और हमले का शिकार महसूस किया था.
रिपोर्ट- एजेंसियां
संपादन- एस जोशी