दुनिया के सबसे बड़े ब्रांड
हर साल दुनिया भर की कंपनियों के ब्रांड परखे जाते हैं. उनकी वित्तीय कामयाबी और लोगों में उनकी स्वीकार्यता को लेकर उनका मूल्य तय किया जाता है. देखते हैं कि इस साल कौन सी कंपनियां सबसे आगे रहीं.
गूगल से शुरुआत
इंटरनेट की दिग्गज कंपनी गूगल हमेशा सबसे आगे की पंक्ति में रहती है. इस साल तो इसने ब्रांडिंग के मामले में भी बाजी मार ली. गूगल ग्लास और कुछ अहम साझीदारी की बदौलत इसकी ब्रांड वैल्यू 158 अरब डॉलर से ज्यादा की हो गई.
तीन साल बाद
स्टीव जॉ़ब्स के सपनों की कंपनी एप्पल को लगातार तीन साल टॉप पर रहने के बाद दूसरी सीढ़ी पर उतरना पड़ा है. इसकी ब्रांड वैल्यू पिछले साल 20 फीसदी गिर गई, जिसका यह नतीजा निकला.
जबरदस्त आईबीएम
लगभग 108 अरब डॉलर की ब्रैंडिंग के साथ आईबीएम तीसरे नंबर पर है. इस सर्वे में ग्राहकों की भी राय ली जाती है.
माइक्रोसॉफ्ट का बिजनेस
बिल गेट्स की कंपनी अभी भी सबसे आगे की पांत में खड़ी है. पिछले साल इसके मूल्य में 30 फीसदी का इजाफा हुआ और यह लगभग 90 अरब डॉलर का ब्रांड बन गया है.
स्वाद का ब्रांड
अमेरिकी फास्ट फूड कंपनी मैकडोनाल्ड का स्वाद कैसा होता है, यह तो हमेशा विवाद का विषय रहेगा. लेकिन सर्वे में पाया गया कि इसका मूल्य 85 अरब डॉलर है और यह पांचवें नंबर पर है.
ठंडा मतलब...
सिर्फ भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में ठंडा मतलब कोका कोला ही होता है. अपनी प्रतिद्वंद्वी कोल्ड ड्रिंक कंपनियों को कोसों पीछे छोड़ने वाली कोका कोला की बाजार में कीमत 80 अरब डॉलर है.
जर्मनी को जगह
जहां इंटरनेट में अमेरिका और भारत की धूम है, वहीं जर्मन प्रोग्राम एसएपी ने अलग जगह बनाई है. जर्मनी की मशहूर टेलीकॉम, मर्सिडीज और सीमेंस के साथ यह भी शीर्ष 100 कंपनियों में है.
फेसबुक की वैल्यू
धमाकेदार कामयाबी हासिल करने के मामले में फेसबुक का जवाब नहीं. करीब 68 फीसदी विकास के साथ यह सबसे ज्यादा मूल्य वाली कंपनियों में शामिल हो गई है.
पीछे पीछे ट्विटर
जब फेसबुक का नाम लिया जाता है, तो जुबान से ट्विटर भी खुद ब खुद निकल जाता है. 19 अरब डॉलर के साथ यह भी फेसबुक के पीछे चल रहा है.