दुनिया के जादुई पेड़
आइए दुनिया के पुराने, सबसे बड़े, अजीबोगरीब, शानदार पेड़ों पर नजर डालें.
सबसे बड़ा
जनरल शेरमन ट्री धरती का सबसे बड़ा जीवित पेड़ माना जाता है. यह कैलिफोर्निया के सिकवॉये नेशनल पार्क में है. 84 मीटर ऊंचे तने के साथ यह सबसे ऊंचा तो नहीं लेकिन तने की मोटाई के हिसाब से ये औसतन पांच मीटर मोटा है. इसकी उम्र 1900 से 2500 साल के बीच है.
मेक्सिको का मोटा
सरू का पेड़ एल आरबोल डेल टुले सिर्फ 42 मीटर ऊंचा है लेकिन इसका तना रिकॉर्ड व्यास वाला है. यह 14 मीटर से भी ऊंचा है. कहा जाता है कि 1400 साल पहले इसे एक पुरोहित ने इसका बीज बोया था. वैज्ञानिकों के मुताबिक इसका वजन करीब 636 टन हो सकता है.
सबसे पुराना नहीं
कैलिफोर्निया में मिथुसेलम वैसे तो व्हाइट माउंटेंस पर 3,000 मीटर ऊंचाई पर खड़ा है. लंबे समय तक इसे दुनिया का सबसे पुराना पेड़ माना जाता रहा. इसकी उम्र 4779 साल के करीब है. लेकिन 2012 से पता चला है कि यहां से बिलकुल पास में मिथुसेलम का और पुराना पेड़ मिला है.
हिमयुग से
ओल्ड जिक्को स्वीडन में है. यह फर का पेड़ करीब 9,550 पुराना है और यह सबसे पुराना ऐसा पेड़ है जिसकी जड़ अलग है. इसका तना कई सौ साल पुराना है. इस जड़ से कई सौ तने बढ़े हैं और ये जड़ हिमयुग से चली आ रही है, जो 10,000 साल पुरानी है.
अंजीर
कंबोडिया में अंजीर के पेड़ बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. क्योंकि पक्षी इसके फल खाते हैं और फिर ये पेड़ों की टहनियों में गिर जाते हैं. यहीं से नया अंजीर का पेड़ बढ़ता है. पुराना पेड़ मर जाता है. इसी प्रक्रिया से पेड़ में खाली जगहें तैयार होती हैं.
पानी और धरती के बीच
मैनग्रोव के पेड़ समंदर किनारे उगते हैं. इसकी जडें नमकीन पानी से होकर मिट्टी में धंस जाती हैं. इससे तटों का टूटना कम होता है और यहां कई जीवों को पनाह मिलती है जिसमें सरीसृप, पक्षी, मछलियां, केंकड़े, काई और स्तनपायी जानवर हैं.
हवा के साथ साथ
लाल फलों वाला जूनिपर पेड़ बढ़ता है. कैनरी द्वीप एल हिएरो पर बहुत तेज हवा चलती है तो पेड़ भी हवा की दिशा में झुक जाता है. यहां के साबिनार जंगल में सालों पुराने जूनिपर पेड़ हैं.
चढ़ाई एक्सपर्ट
पहाड़ों पर मिलने वाले चीड़ के लिए कोई चढ़ाई खड़ी नहीं होती और कोई दीवार चिकनी नहीं. ये हर कहीं अपनी जड़ें जमा सकता है. हवा, बर्फ या बारिश इस पर कोई असर नहीं डालती. इससे बना फर्नीचर भी बढ़िया होता है.
खिड़की के लिए
पेड़ सा मजबूत, बड़ा या विशाल ऐसा कोई गुण इसमें नहीं है. चीनी भाषा में बोनसाई का मतलब होता है प्लेट का पेड़. पेड़ को छोटा रखने की कला है बोनसाई. यहां तस्वीर में जापानी चिनार बोनसाई.