1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दिग्गजों को पछाड़ आखिरी आठ में रतन टाटा

२४ अक्टूबर २०१०

टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा को दुनिया के आठ सबसे बड़े बिजनस लीडरों में शामिल किया गया है. इन आठ में से किसी एक को बिजनस पर्सन ऑफ द ईयर चुना जाना है. 2010 में टाटा की उपलब्धियों के लिए उन्हें इस लिस्ट में शामिल किया.

https://p.dw.com/p/PmGl
रतन टाटातस्वीर: UNI

फॉर्च्यून पत्रिका 18 नवंबर को बिजनस पर्सन ऑफ द ईयर का एलान करेगी. रतन टाटा का मुकाबला अरबपति वॉरेन बफेट, एपल के प्रमुख स्टीव जॉब्स, फोर्ड मोटर के सीईओ एलन मुलाले, गूगल के सीईओ एरिक श्मिट, ड्यूपॉन्ट के एलेन कुलमान, मैकडोनल्ड के जेम्स स्किनर और नेटफ्लिक्स के सीईओ रीड हेस्टिंग्स से है.

Tata Nano auf Autosalon in Neu Delhi Indien
नैनो कार की चर्चा हर जगहतस्वीर: AP

टाटा के बारे में फॉर्च्यून ने लिखा है कि उनका ग्रुप टाटा मोटर्स सबसे सस्ती और भारी मांग वाली कार नैनो से लेकर महंगी कारों में से एक जुगआर तक सब कुछ बना रहा है.

साल की सबसे बड़ी बिजनेस हस्ती चुनने की यह शुरुआत 32 लोगों के साथ हुई. विजेता तक पहुंचने के लिए विशेषज्ञों, विश्लेषकों, सलाहकारों, एग्जिक्यूटिव और पूर्व सीईओ से बात की जा रही है. पत्रिका ने अपने पाठकों को भी कहा कि अपनी पसंद बताने के लिए ऑनलाइन वोट डालें. दो हफ्ते की वोटिंग और पत्रिका के संपादकों की मशक्कत के बाद आठ लोगों को चुना गया है.

इस वोटिंग के पहले हफ्ते में टाटा को 60 फीसदी वोट मिले. उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सह-संस्थापक इवान विलियम्स को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई. दूसरे दौर में उन्होंने जेपी मॉर्गन के सीईओ जेमी डिमोन को हराया. तीसरे दौर में उनका मुकाबला वॉरेन बफेट से है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें