1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तृणमूल से कांग्रेस नाराज, पर गठबंधन रहेगा

१९ मार्च २०११

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की ओर से एकतरफा तौर पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी किए जाने से हैरान कांग्रेस ने कहा है कि अपनी सहयोगी पार्टी से मतभेद सुलझाने के लिए उसे कुछ और समय चाहिए.

https://p.dw.com/p/10cX4
ममता ने दिया कांग्रेस को अल्टीमेटमतस्वीर: DW

पश्चिम बंगाल के लिए कांग्रेस प्रभारी शकील अहमद से जब पूछा गया कि तृणमूल कांग्रेस के कदम पर कांग्रेस की क्या प्रतिक्रिया होगी, तो उन्होंने कहा, "यह एक नई स्थिति है. नया घटनाक्रम है. पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा करेगा और फिर कोई फैसला लिया जाएगा."

तृणमूल कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों के नाम जारी करने पर अहमद ने अपनी पार्टी की नाराजगी छिपाने की कोई कोशिश नहीं की. उन्होंने कहा, "सीटों के बंटवारे पर हमारी चर्चा अभी पूरी नहीं हुई है. इसीलिए यह कहा गया कि हम इस मुद्दे पर फिर चर्चा करेंगे. हम इस बारे में मतभेदों को सुलझाने के लिए और समय चाहते हैं कि हर पार्टी कितनी और किस तरह की सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अब जब तृणमूल कांग्रेस ने पहले ही घोषणा कर दी है, तो हमें यह देखना है कि कैसे इस नए घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया करें."

पार्टी सूत्रों का कहना है कि पश्चिम कांग्रेस के अध्यक्ष मानस भुइंया केंद्रीय नेताओं से बात करने के लिए दिल्ली आने वाले हैं. हालांकि इस बारे में कोई भी फैसला होली के बाद ही लिया जा सकता है जो रविवार को है. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी एक हफ्ते के लिए लंदन गई हैं और रविवार शाम वह दिल्ली पहुंचेगी.

सूत्रों का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस मुखिया ममता बनर्जी और कांग्रेस नेता प्रणव मुखर्जी के बीच एक दो दिन में नए सिरे से बात होगी ताकि गतिरोध को तोड़ा जा सके. माना जा रहा है कि राज्य में यह दोनों पार्टियों के लिए ऐतिहासिक मौका है जब वे वाम मोर्चे को सत्ता से बाहर कर सकती हैं. बताया जाता है कि सोनिया गांधी गठबंधन को बनाए रखने के हक में हैं.

तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को 294 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए अपने 228 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. साथ ही कांग्रेस को सोमवार तक की समयसीमा दी गई है कि वह 64 सीटों को स्वीकार करे जो उसे दी गई हैं. तृमणूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने कहा, "हमें खुशी होगी अगर कांग्रेस 64 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. वरना हम उन सीटों के लिए भी सोमवार को अपने उम्मीदवारों का एलान कर देंगे."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें