1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तालिबान ने किया अमेरिकी कांसुलेट में धमाका

२० मई २०११

पाकिस्तान के पेशावर शहर में अमेरिकी कांसुलेट पर बम धमाका हुआ, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 घायल हो गए. इसके बाद पाकिस्तानी तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

https://p.dw.com/p/11K7O
तस्वीर: AP

पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस हमले में कोई अमेरिकी नागरिक गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है लेकिन दो विदेशी घायल जरूर हुए हैं. हमला भीड़ भाड़ के वक्त अमेरिकी काफिले की गाड़ियों पर हुआ.

अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता अल्बर्टो रोड्रिगेस ने कहा, "अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की दो गाड़ियां कांसुलेट की तरफ जा रही थीं, तभी उन पर हमला हुआ. एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. हमारे किसी कर्मचारी की मौत नहीं हुई है और न ही कोई बुरी तरह जख्मी हुआ है. सिर्फ एक कार क्षतिग्रस्त हुई है. उसमें अमेरिकी नागरिक और पाकिस्तानी ड्राइवर था."

पुलिस का कहना है कि करीब 50 किलोग्राम हल्के विस्फोटकों का धमाका रिमोट कंट्रोल से किया गया. ये विस्फोटक एक कार में रखे गए थे. पुलिस के मुताबिक वहां से गुजर रहा एक मोटरसाइकिल सवार इस हमले में मारा गया.

इस बीच तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ले ली है. पाकिस्तान के एबटाबाद शहर में अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद पहली बार वहां विदेशियों पर हमला किया गया है. पाकिस्तानी तालिबान के प्रवक्ता एहसानुल्लाह एहसान ने समाचार एजेंसियों को फोन कर कहा, "नाटो के सदस्य देशों के सभी राजनयिक हमारे निशाने पर हैं. हम ऐसे हमले करते रहेंगे. हमारा पहला निशाना पाकिस्तान है और दूसरा अमेरिका."

पाकिस्तानी टेलीविजन चैनलों के वीडियो में एक क्षतिग्रस्त कार खंभे से टकराई हुई दिख रही है. पुलिस ने बताया कि यह एक बख्तरबंद गाड़ी है. पाकिस्तान में पश्चिमी देशों के मुलाजिमों के लिए ऐसी गाड़ियों का इस्तेमाल आम बात है.

पुलिस का कहना है कि हालांकि 50 किलो विस्फोटक इस्तेमाल किए गए लेकिन ये ज्यादा खतरनाक नहीं थे, इसीलिए कम नुकसान हुआ. पिछले हफ्ते भी शुक्रवार के ही दिन पाकिस्तान में धमाका हुआ था, जिसमें लगभग 80 लोग मारे गए थे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी