तालिबान और आईएस के बीच भीषण लड़ाई छिड़ी
१९ जुलाई २०१८उत्तरी अफगानिस्तान के जावजान प्रांत में 17 जुलाई से इस्लामिक स्टेट और तालिबान के बीच भीषण संघर्ष छिड़ा है. लड़ाई में अब तक 120 से ज्यादा लड़ाके मारे जा चुके हैं. प्रांत के गवर्नर मोहम्मद रजा और काउंसलर कादिर मालेया के मुताबिक संघर्ष में तालिबान के 72 और इस्लामिक स्टेट के 52 लड़ाके मारे गए हैं.
कुशटेपा और दारजाब जिलों में छिड़ी इस लड़ाई में तालिबान के 60 लड़ाकों समेत 100 लोग जख्मी हुए हैं. प्रांतीय प्रशासन के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच संघर्ष की शुरुआत जुलाई के पहले हफ्ते में हुई. तालिबान ने इस्लामिक स्टेट के नियंत्रण वालों इलाकों में हमला बोला. तालिबान आईएस को वहां से खदेड़ना चाहता है.
लेकिन लड़ाई में बड़ा मोड़ 17 जुलाई को आया. मंगलवार को सार ए पुल प्रांत में तालिबान के लड़ाकों के अंतिम संस्कार के दौरान इस्लामिक स्टेट ने हमला कर दिया. इसके बाद छोटी लड़ाई बड़े संघर्ष में बदल गई.
इस्लामिक स्टेट से कांपता तालिबान
अफगानिस्तान के दारजाब जिले में ही करीब 600-700 आईएस लड़ाके हैं. इनमें 50 विदेशी मूल के बताए जाते हैं. अधिकारियों के मुताबिक हाल में तालिबान की तरफ से बढ़ते दबाव के बाद इस्लामिक स्टेट ने नए लड़ाकों की भर्ती तेज की है. उत्तरी अफगानिस्तान के जावजान और पूर्वी अफगानिस्तान के नंगारहार प्रांत में दोनों आतंकी संगठन एक दूसरे का सफाया करना चाहते हैं.
ओएसजे/एनआर (डीपीए)