1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ताकत और कमज़ोरी परखने का अच्छा मौका- धोनी

१४ जून २०१०

श्रीलंका में मंगलवार से क्रिकेट का एशिया कप शुरू हो रहा है. टीम इंडिया के कप्तान धोनी ने कहा कि ये टीम को परखने का अच्छा मौका है. दस दिन खेले जाने वाले एशिया कप का फाइनल 24 जून को खेला जाएगा.

https://p.dw.com/p/Nq9a
तस्वीर: AP

कप्तान धोनी का कहना है, "ये हमारी ताकत और कमज़ोरी की परीक्षा के लिए अच्छा मौका है. साथ ही ये समझने का भी अच्छा मौका कि वर्ल्ड कप के पहले दूसरी टीमों की क्या तैयारी है."

धोनी ने कहा कि ये वो समय है कि वर्ल्ड कप सिर्फ 8-10 महीने दूर है. तो आप कुछ बदलाव कर सकते हैं. यह एक अहम टूर्नामेंट है जिसमें हम सभी सीनियर खिलाड़ी काफी लंबे समय बाद वनडे खेल रहे हैं.

Yuvraj SIngh Indien
टीम में नहींतस्वीर: AP

भारत का पहला मैच दाम्बुला शहर में बांग्लादेश के विरुद्ध होना है और वह टी20 वर्ल्ड कप में अपनी हार का बदला लेने के लिए उतरेगी. बुधवार को होने वाले इस मैच और एशिया कप में भी सचिन नहीं खेल रहे हैं उन्होंने व्यस्त सीजन के बाद आराम करने का फैसला किया है.युवराज को ख़राब फॉर्म के कारण एशिया कप की टीम में नहीं लिया गया है.

मंगलवार को पहला मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाना है. शोएब अख्तर पिछले साल मई के बाद पहली बार खेलेंगे. शाहिद अफरीदी पाकिस्तानी टीम के कप्तान हैं. श्रीलंका की टीम में सनथ जयसूर्या और स्पिनर अजंथा मेंडिस नहीं खेल रहे हैं. 41 साल के सनथ श्रीलंका की टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और दुनिया में सबसे अधिक रन बनाने वाले सचिन तेंडुलकर के बाद वन डे में उन्हीं का नाम आता है. सनथ 13,428 रनों के साथ इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं.

रिपोर्टः एएफपी/आभा मोंढे

संपादनः उ भ