तहव्वुर राना पर मुकदमा आज से शुरू
१६ मई २०११भारतीय जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि मुकदमे की सुनवाई शुरू होने से मुंबई पर हमला करने वाले आतंकवादियों और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से उनके रिश्तों पर नई जानकारी सामने आ सकती है. 50 साल के तहव्वुर राना पर पिछले साल फरवरी में 12 आरोप तय किए गए जिनमें हमलों की साजिश रचने, लश्कर ए तैयबा को मदद उपलब्ध कराने और मुंबई में निशाने तय करने के लिए डेविड हेडली को सलाह देना शामिल है.
न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट में कहा गया, "राना जो कुछ भी बताएगा उससे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों पर शक और गहरा हो जाएगा. वॉशिंगटन और इस्लामाबाद के रिश्तों में और कड़वाहट आ सकती है." बिन लादेन के मारे जाने के बाद ही अमेरिका में मंथन हो रहा है कि कैसे वह इतने लंबे समय तक एबटाबाद में रहा और अमेरिका को शक है कि आईएसआई के कुछ तत्वों ने बिन लादेन को वहां रखने में मदद की.
डेविड हेडली का दावा है कि मुंबई हमले के दो साल पहले उसने हमले के लिए जरूरी जानकारी जुटानी शुरू की. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी ने उसे 25 हजार डॉलर की रकम दी. हेडली के मुताबिक जिस अधिकारी ने मुंबई हमले की योजना सुनी, उसका नाम मेजर इकबाल जबकि पाक सेना के एक अन्य अधिकारी ने वित्तीय मदद देने का भरोसा दिलाया. हालांकि आईएसआई के खिलाफ लगे आरोपों को पाकिस्तान खारिज करता रहा है. मुंबई हमले में 166 लोग मारे गए.
रिपोर्टः एजेंसियां/एस गौड़
संपादनः ए कुमार