तमिलनाडु में डीएमके का सूपड़ा साफ होने के आसार
१३ मई २०११एआईएडीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल एआईडीएमडीके 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, सीपीएम 10 और सीपीआई पांच निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रहे हैं. जयललिता, ओ पनीरसेल्वम और केए सेंयोगितन समेत एआईएडीएमके के सभी बड़े नेता आगे चल रहे हैं. डीएमडीके के संस्थापक विजयकांत भी आगे बताए जाते हैं. उधर डीएमके के सुप्रीमो और मुख्यमंत्री एम करुणानिधि और उनके बेटे एमके स्टालिन भी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों के आगे चल रहे हैं.
जैसे नतीजे आने शुरू हुए तो एआईएडीएमके के कार्यकर्ता जश्न मनाते हुए अपनी पार्टी की मुखिया के पोएस गार्डेंस निवास पर जुटने लगे. महिलाएं नाच रही हैं तो कुछ लोग पटाखे चला रहे हैं. राज्य के सभी इलाकों में एआईएडीएमके सत्ताधारी डीएमके से आगे है. डीएमके के बहुत से वरिष्ठ नेता अपने प्रतिद्वंद्वियों से पिछड़ रहे हैं जिनमें दिग्गज नेता के अनबाजगन भी शामिल हैं. राज्य विधानसभा चुनावों के लिए पड़े वोटों गिनती शुक्रवार को शुरू हुई.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः उभ