1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ड्रग टेस्ट में फेल हुई टेनिस सनसनी शारापोवा

आरपी/एमजे (एपी,रॉयटर्स)८ मार्च २०१६

दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाली महिला एथलीट टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने माना है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान उन्होंने एक ड्रग टेस्ट फेल किया. डोपिंग में लिप्त पाए जाने पर अब क्या क्या हो सकता है उनके साथ.

https://p.dw.com/p/1I9OO
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Nelson

मेल्डोनियम एक प्रतिबंधित पदार्थ है जो शरीर में ऑक्सीजन लेने की क्षमता बढ़ाकर व्यक्ति की सहनशक्ति को भी बढ़ाता है. 1 जनवरी 2016 को प्रतिबंधित पदार्थों की सूची में शामिल किए गए मेल्डोनियम के इस्तेमाल के मामले में अब तक कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दोषी पाए जा चुके हैं. शारापोवा जिस दवा को ले रही थीं उसका निर्माण लात्विया की कंपनी ग्रिन्डेक्स करती है.

मारिया शारापोवा के ड्रग टेस्ट फेल करने की खबर के बाद से स्विस वॉचमेकर कंपनी टैग हॉयर, स्पोर्ट्स कंपनी नाइकी और जर्मन लक्जरी कार निर्माता पोर्शे ने उनसे अपना नाता तोड़ लिया है. पांच बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन रह चुकी 28 वर्षीया रूसी खिलाड़ी पर भविष्य में टेनिस खेलने पर प्रतिबंध लग सकता है.

शारापोवा ने प्रेस वार्ता कर जनवरी में आयोजित हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन मुकाबले के दौरान इस ड्रग के लिए पॉजिटिव पाए जाने की बात स्वीकारी है. हाल में डोपिंग और भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आने के कारण दुनिया भर के खेल संगठन और प्रायोजक इसे लेकर कड़ा रूख अपना रहे हैं. फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार, शारापोवा ने पिछले साल करीब तीन करोड़ डॉलर कमाए जिसमें से ज्यादातर तमाम विज्ञापनों, प्रायोजनों और रॉयल्टी से आया. लगातार 11 सालों से शारापोवा दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एथलीट रही हैं.

2004 में शारापोवा ने केवल 17 साल की उम्र में विंबल्डन खिताब जीता था. उन्होंने बताया है कि इस पदार्थ मेल्डोनियम को वे अपनी सेहत के लिए बीते दस सालों से ले रही हैं. 1 जनवरी से लागू हुई विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) की नई लिस्ट पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया था. शारापोवा को अगली कार्रवाई तक निलंबित कर दिया गया है, जो कि 12 मार्च से लागू होगा. रियो ओलंपिक में भी वे रूस की ओर से नहीं खेल पाएंगी. आगे चलकर उन पर दो साल तक का प्रतिबंध लग सकता है.