ट्रैवल एजेंसी में काम करते थे अक्षय
१० अप्रैल २०१३वन्स अप ऑन ए टाइम इन मुंबई अगेन के प्रचार के लिए कोलकाता आए अक्षय कुमार ने अपने सफर, अपनी पसंद और अतीत के बारे में डॉयचे वेले से बातचीत की.
वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई में कुछ पात्रों को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. क्या उस फिल्म के सीक्वल में एडजस्ट करने में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी ?
मैं इस फिल्म में शोएब का किरदार निभा रहा हूं. सीक्वल में अक्सर पात्र बदल ही जाते हैं. हाउसफुल में मेरे और रीतेश के अलावा सभी पात्र बदल गए. गोलमाल के साथ भी यही बात लागू होती है. किरदार के साथ सामंजस्य सही हो तो दर्शक जरूर पसंद करेंगे. मैंने इस फिल्म में काफी मेहनत की है.
कहा जा रहा है कि यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है ?
यह सही है. मैं इसमें किसी असली किरदार की भूमिका नहीं निभा रहा हूं. लेकिन अलग अलग जगहों से कई असली घटनाओं को लेकर एक सूत्र में पिरोया गया है. बाकी की कहानी काल्पनिक है.
क्या इस फिल्म की कहानी 2010 में आई वन्स अप ऑन ए टाइम इन मुंबई की कहानी से अलग है ?
इसमें सिर्फ चेहरे बदल गए हैं. इस फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पहली फिल्म की कहानी खत्म हुई थी.
आप तो दो साल कोलकाता में भी रहे हैं. यहां की कौन सी चीज आपको पसंद है ?
मेरे मन में इस शहर की खूसूरत यादें बसी हैं. यहां मैंने दो साल तक यहां एक ट्रैवल एजेंसी में काम किया था. मेरा काम था विमान से सफर करने वाले यात्रियों से फार्म भरवाना. मैं हफ्ते भर पैसे बचाता था ताकि चौरंगी इलाके के एक रेस्तरां में कॉन्टिनेंटल नाश्ता कर सकूं. वह दिन भी शानदार थे.
एक ट्रैवल एजेंसी के कर्मचारी से बालीवुड में सबसे ज्यादा एडवांस टैक्स भरने वाले अभिनेता बनने तक का सफर कैसा लगता है ?
मैं ऐसे आंकड़ों पर विश्वास नहीं करता. भगवान मुझ पर मेहरबान रहा है. इसके अलावा मैं जम कर मेहनत करता हूं और बाकी सब कुछ किस्मत पर छोड़ देता हूं.
आपने अपने बूते बालीवुड में यह मुकाम हासिल किया है. नए अभिनेताओं को क्या सलाह देंगे ?
मैं यही कहना चाहता हूं कि कड़ी मेहनत करो और खुद पर भरोसा रखो. बाकी चीजें अपने आप हो जाएंगी. कई भी व्यक्ति किसी को स्टार नहीं बना सकता. यह आपकी मेहनत और किस्मत पर निर्भर है.
आपको कैसी भूमिकाएं पसंद हैं ?
पहले मैंने एक्शन फिल्मों पर ज्यादा ध्यान दिया और दो साल पहले तक कामेडी फिल्मों को तरजीह देता था. लेकिन अब मैंने अपना नजरिया बदला है. मुझे हर तरह की भूमिकाएं पसंद हैं.
आगे आपके क्या प्रोजेक्ट हैं ?
फिलहाल तो वन्स अप ऑन इन मुंबई अगेन इस साल अगस्त में आएगी. उसके बाद बॉस रिलीज होगी. वह भी एक्शन फिल्म ही है. इनके अलावा गजनी के निर्देशक की एक और फिल्म है. उसका नाम अभी तय नहीं है.
इंटरव्यूः प्रभाकर, कोलकाता
संपादनः एन रंजन