'ट्रेनों पर हमले की फिराक में था अल कायदा'
६ मई २०११उनका कहना है कि इस बात के संकेत मिलते हैं कि अल कायदा नेता ओसामा बिन लादेन और उसके सहयोगी 11 सितंबर 2011 को अमेरिका के भीतर किसी ट्रेन पर हमले की योजना बना रहे थे. गुरुवार को भेजे गए संदेश में अमेरिकी गृह विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू सैंडलर ने कहा, "हमें अमेरिकी रेलों पर तुरंत किसी हमले की कोई जानकारी नहीं है लेकिन हम अपने सहयोगियों को कथित योजना से आगाह करना चाहते हैं." अमेरिकी गृह मंत्रालय और अन्य एजेंसियां पाकिस्तान में बिन लादेन से परिसर से मिली जानकारी की पड़ताल कर रहे हैं. इसी हफ्ते अमेरिकी सैन्य अभियान में पाकिस्तान के एबटाबाद शहर में बिन लादेन को मार गिराया गया.
एक अधिकारी ने कहा कि खुफिया जानकारी में किसी ट्रेन पर हमले की एक संभावित साजिश का पता चलता है. लगता है कि इस बारे में लादेन और उसके सहयोगी चर्चा कर रहे थे. लेकिन इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि इस योजना पर अमल के लिए आगे कदम बढ़ाए गए या नहीं. एक अन्य अधिकारी के मुताबिक पिछले साल फरवरी में अल कायदा ने 11 सितंबर के आतंकवादी हमलों की 10वीं बरसी पर हमले की एक योजना बनाई, लेकिन आतंकी गुट ने इसके लिए कोई खास तारीख निर्धारित नहीं की.
सुरक्षा कड़ी हुई
पाकिस्तान में बिन लादेन को निशाना बनाए जाने के बाद से ही अमेरिकी गृह विभाग ने संभावित हमलों को टालने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए हैं. देश भर में यातायात से जुड़ी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. हवाई अड्डों और सीमाओं पर भी ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. सैंडलर ने कहा कि अल कायदा की कथित योजना "शुरुआती जानकारी पर आधारित है जो कई बार गलत भी हो सकती है. हम सतर्क रहेंगे, लेकिन अभी राष्ट्रीय स्तर पर सतर्कता का स्तर बढ़ाने की जरूरत नहीं है."
अमेरिकी अधिकारी लंबे समय से इस बात को लेकर चिंतित रहे हैं कि अल कायदा देश के रेल यातायात को निशाना बना सकता है. 2008 में न्यूयॉर्क के आसपास इस तरह के हमले की चेतावनी दी गई. पिछले साल ही न्यूयॉर्क में एक अफगान आप्रवासी ने माना कि वह मैनहटन के भूमिगत ट्रेन सिस्टम को उड़ाने की साजिश रच रहा था जिसे अमेरिकी अधिकारियों ने 11 सितंबर के आतंकवादी हमले के बाद सबसे गंभीर खतरा माना.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः ओ सिंह