1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'ट्रेनों पर हमले की फिराक में था अल कायदा'

६ मई २०११

अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने कहा है कि पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन के घर से मिली जानकारी से पता चला है कि अल कायदा 11 सितंबर के आतंकवादी हमलों की 10वीं बरसी पर इस साल एक बड़ा हमला करना चाहता था.

https://p.dw.com/p/11AQi
The National September 11 Memorial and Museum, center, is under construction, Tuesday, May 3, 2011 at the World Trade Center site in New York. President Barack Obama will meet at the memorial Thursday with families of victims of the September 11, 2001 attacks, following the death of Osama bin Laden on Sunday in Pakistan. The memorial is scheduled to open to the public in time for the tenth anniversary to be held Sept. 11, 2011. The tower under construction, top left, is 4 World Trade Center. (AP Photo/Mark Lennihan)
तस्वीर: AP

उनका कहना है कि इस बात के संकेत मिलते हैं कि अल कायदा नेता ओसामा बिन लादेन और उसके सहयोगी 11 सितंबर 2011 को अमेरिका के भीतर किसी ट्रेन पर हमले की योजना बना रहे थे. गुरुवार को भेजे गए संदेश में अमेरिकी गृह विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू सैंडलर ने कहा, "हमें अमेरिकी रेलों पर तुरंत किसी हमले की कोई जानकारी नहीं है लेकिन हम अपने सहयोगियों को कथित योजना से आगाह करना चाहते हैं." अमेरिकी गृह मंत्रालय और अन्य एजेंसियां पाकिस्तान में बिन लादेन से परिसर से मिली जानकारी की पड़ताल कर रहे हैं. इसी हफ्ते अमेरिकी सैन्य अभियान में पाकिस्तान के एबटाबाद शहर में बिन लादेन को मार गिराया गया.

A view of Osama bin Laden's compound in Abbottabad, Pakistan, on Tuesday, May 3, 2011, after a U.S. military raid late Monday which ended with the death of the al-Qaida leader Osama bin Laden and others inside the compound. U.S. Navy SEALs swept through the massive compound Monday in pursuit of their target, bin Laden, and it is revealed Tuesday by White House counterterrorism adviser John Brennan that the U.S. already was scouring through items seized in the raid, said to include hard drives, DVD's, a pile of documents and other items. (AP Photo/Aqeel Ahmed)
इसी घर में मारा गया बिन लादेनतस्वीर: AP

एक अधिकारी ने कहा कि खुफिया जानकारी में किसी ट्रेन पर हमले की एक संभावित साजिश का पता चलता है. लगता है कि इस बारे में लादेन और उसके सहयोगी चर्चा कर रहे थे. लेकिन इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि इस योजना पर अमल के लिए आगे कदम बढ़ाए गए या नहीं. एक अन्य अधिकारी के मुताबिक पिछले साल फरवरी में अल कायदा ने 11 सितंबर के आतंकवादी हमलों की 10वीं बरसी पर हमले की एक योजना बनाई, लेकिन आतंकी गुट ने इसके लिए कोई खास तारीख निर्धारित नहीं की.

सुरक्षा कड़ी हुई

पाकिस्तान में बिन लादेन को निशाना बनाए जाने के बाद से ही अमेरिकी गृह विभाग ने संभावित हमलों को टालने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए हैं. देश भर में यातायात से जुड़ी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. हवाई अड्डों और सीमाओं पर भी ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. सैंडलर ने कहा कि अल कायदा की कथित योजना "शुरुआती जानकारी पर आधारित है जो कई बार गलत भी हो सकती है. हम सतर्क रहेंगे, लेकिन अभी राष्ट्रीय स्तर पर सतर्कता का स्तर बढ़ाने की जरूरत नहीं है."

Image #: 14056192 A sign and flags appear on the street sign at Tom Burnett Lane and Stoneridge Drive in Pleasanton, California, on Monday, May 2, 2011 after it was announced that the mastermind of the 9-11 terrorist attack, Osama bin Laden had been killed on Sunday in Pakistan by U.S. Navy Seals. Tom Burnett, an executive with Pleasanton-based Thoratec, was killed on the hijacked United Airlines Flight 93, while resisting terrorists. (Jim Stevens/Contra Costa Times/MCT) Contra Costa Times/ MCT /LANDOV
अमेरिका में बिन लादेन के मारे जाने पर हर तरफ जश्न जैसा माहौल हैतस्वीर: picture-alliance/landov

अमेरिकी अधिकारी लंबे समय से इस बात को लेकर चिंतित रहे हैं कि अल कायदा देश के रेल यातायात को निशाना बना सकता है. 2008 में न्यूयॉर्क के आसपास इस तरह के हमले की चेतावनी दी गई. पिछले साल ही न्यूयॉर्क में एक अफगान आप्रवासी ने माना कि वह मैनहटन के भूमिगत ट्रेन सिस्टम को उड़ाने की साजिश रच रहा था जिसे अमेरिकी अधिकारियों ने 11 सितंबर के आतंकवादी हमले के बाद सबसे गंभीर खतरा माना.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी